चौके-छक्के और रिकॉर्ड्स का अंबार, फिर टूट पड़े सैमसन, रहम की भीख मांगने लगे मेहमान

Sanju Samson Century: भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में कोई एक नाम चर्चा में है वो हैं संजू सैमसन, जिन्होंने इस सीरीज में रिकॉर्ड्स का अंबार लगा दिया है. फिर बात चाहे शतक के रिकॉर्ड की हो या फिर डक आउट के रिकॉर्ड की. पिछले दो मैच में 0 पर आउट होने

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

Sanju Samson Century: भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में कोई एक नाम चर्चा में है वो हैं संजू सैमसन, जिन्होंने इस सीरीज में रिकॉर्ड्स का अंबार लगा दिया है. फिर बात चाहे शतक के रिकॉर्ड की हो या फिर डक आउट के रिकॉर्ड की. पिछले दो मैच में 0 पर आउट होने वाले संजू सैमसन एक बार फिर साउथ अफ्रीका पर टूट पड़े हैं. उन्होंने आखिरी टी20 मैच में शतक ठोक साउथ अफ्रीका के जख्म पर कील ठोक दी है. सेंचुरियन में उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों को आसमान ताकने पर मजबूर कर दिया.

संजू ने किया खिलवाड़

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 4 मैच की इस सीरीज में पहली बार टॉस जीता और बैटिंग का फैसला किया. इस मैच में अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को यान्सन उन्हें आउट करने में कामयाब नहीं हुए. अगले ही ओवर से सैमसन ने मेजबानों के साथ खिलवाड़ कर दिया. एक तरफ से सैमसन ने छक्कों की बौछार की तो दूसरी तरफ से तिलक वर्मा ने भी अफ्रीकी टीम की बखिया उधेड़ दी. सैमसन का इस सीरीज में दूसरा शतक है, उन्होंने गेंद में सेंचुरी ठोकी.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

यूपी: झांसी मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत

झांसी: उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। हादसे में 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई है। चिल्ड्रन वार्ड में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। उनके शव निकाले जा चुके हैं। मौके पर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now