Review- आजादी के इतिहास में सबसे विवादित पन्ने, दिलचस्प है Freedom At Midnight

फिल्म:फ्रीडम एट मिडनाईट

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

फिल्म:फ्रीडम एट मिडनाईट
3.5/5
  • कलाकार : सिद्धांत गुप्ता, राजेंद्र चावला, चिराग वोहरा, आरिफ जकारिया
  • निर्देशक :निखिल अडवाणी

मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक और चौराहों से लेकर दुकानों तक, पॉलिटिक्स इंडियन जनता की रूटीन चकल्लस का सबसे पसंदीदा टॉपिक है. और हर पॉलिटिकल चर्चा घूम-फिरकर उस एक महत्वपूर्ण रात तक जरूर पहुंचती है, जहां 200 साल की हुकूमत के बाद अंग्रेज वापस जा रहे थे और एक देश के लोग, दो देशों बांटे जा रहे थे.

14 और 15 अगस्त के बीच की वो रात, जिसे आज हम भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आइकॉनिक स्पीच 'ट्रिस्ट विद डेस्टिनी' से याद करते हैं. जब भी राजनीतिक मुद्दे गर्माते हैं तो विभाजन की उस दहलीज तक जरूर जाते हैं जहां हिंदुस्तान से पाकिस्तान काटा जा रहा था. आजादी के 77 साल बाद भी ये सवाल लोगों के दिमाग में बना ही रहता है कि क्या हिंदुस्तान को सच में 1947 के उस बंटवारे की जरूरत थी? क्या बंटवारा सही तरीके से हुआ? क्या हिंदुस्तान में से धर्म के आधार पर एक नया देश बनाया जाना जायज था?

'पिंजर', 'मिडनाईट चिल्ड्रेन' और '1947' जैसी क्रिटिक्स की फेवरेट फिल्में हों या 'गदर: एक प्रेम कथा' जीसी पॉपुलर मसाला एंटरटेनर... भारत-पाकिस्तान विभाजन की त्रासदी का आम लोगों के जीवन में उतरना कई फिल्मों ने ऑनस्क्रीन दर्ज किया. फिल्मों में अक्सर ये नोशन भी रहा कि चंद लोगों ने मिलकर करोड़ों लोगों की तकदीरें लिख दीं.

Advertisement

मगर उन चंद लोगों के दिमागों में क्या चल रहा था? करोड़ों लोगों की तकदीर तय करने बैठे उन गिनती के लोगों ने क्या सोचा होगा? उनका क्या पर्सनल और पॉलिटिकल स्ट्रगल रहा? पहली बार दूर से आजादी की गंध मिलने से लेकर, बंटवारे के फैसले तक पहुंचने का वो सफर देश की राजनीति के लिए कैसा था? सोनी लिव का नया शो 'फ्रीडम एट मिडनाईट' यही कहानी दिखाता है.

'मुंबई डायरीज' और 'रॉकेट बॉयज' जैसी शोज के क्रिएटर निखिल अडवाणी ने इस बार खुद ही डायरेक्ट करने का जिम्मा भी संभाला है. 'फ्रीडम एट मिडनाईट' को निखिल ने इसी नाम की एक चर्चित किताब से स्क्रीन के लिए एडाप्ट किया है, जो 1975 में आई थी.

क्या है शो का मुद्ददा?
'फ्रीडम एट मिडनाईट' की कहानी 1946, कलकत्ता (अब कोलकाता) से शुरू होती है. शो का पहला सीक्वेंस भारत के राष्ट्रपिता, महात्मा गांधी से शुरू होता है. बंटवारे को लेकर एक पत्रकार के सवाल पर गांधी जवाब देते हैं- 'हिंदुस्तान का बंटवारा होने से पहले मेरे शरीर का बंटवारा होगा.' इस एक डायलॉग से आपको बंटवारे पर गांधी का पक्ष पता लग जाता है.

यहां से शुरू हुई कहानी जून, 1947 तक की घटनाएं दिखाती है, जब बंटवारे की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई. कहानी में मोहम्मद अली जिन्ना और मुस्लिम लीग के नेता अलग देश के एम्बिशन को पूरा करने के लिए लड़ते नजर आते हैं. शो में दिखाया गया है कि कैसे द्वारा प्रायोजित हिंसक दंगों में नोआखाली से रावलपिंडी तक हजारों लोग मारे जा रहे हैं.

Advertisement

एक पक्ष जवाहर लाल नेहरू का है जो गांधी के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता की लड़ाई में कूदे थे और धीरे-धीरे उन्हीं के सामने खड़े होते हैं. सरदार पटेल को 'फ्रीडम एट मिडनाईट' एक ऐसे सन्दर्भ के साथ दिखाता है, जो उनकी पॉपुलर पॉलिटिकल इमेज में यकीन करने वालों को पहली नजर में पचना मुश्किल है. आज के 10 सेकंड वाले सोशल मीडिया पॉलिटिकल एनालिसिस में नेहरू के खिलाफ एक पक्ष बना दिए गए पटेल, शो में उनके साथ बहुत गर्मजोशी भरी बॉन्डिंग में नजर आते हैं.

'फ्रीडम एट मिडनाईट' में नेहरू और पटेल गांधी की छत्रछाया से निकलकर आए दो अलग मजबूत नेताओं की तरह नजर आते हैं. और फिर कहानी में आता हैं लॉर्ड माउंटबेटन का किरदार. जाते हुए अंग्रेज, अंग्रेजी के अलावा भारत को क्या-क्या देकर जाने वाले हैं, ये तय करते माउंटबेटन का भी एक स्ट्रगल है, जो इस शो में नजर आता है. उनकी पत्नी एडविना माउंटबेटन भी सारी गहमागहमी में एक नया पक्ष जोड़ती दिखती हैं.

बंटवारे में पंजाब और बंगाल के किन इलाकों को अलग करके पाकिस्तान बनाया गया? वो इलाके कैसे तय किए गए और जिन्ना की मुस्लिम लीग किन इलाकों के लिए लड़ रही थी? आजादी से पहले हुए चुनावों में बनी सरकारों और जनता का वोट लेकर आए नेताओं का आजादी और बंटवारे में क्या रोल था? भारतीय स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले सेनानियों में से कौन बंटवारे के पक्ष में था, कौन खिलाफत में और उनकी वजहें क्या थीं? इन सारे सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश 'फ्रीडम एट मिडनाईट' करता है.

Advertisement

कितना कामयाब है शो?
'फ्रीडम एट मिडनाईट' शो की सबसे अच्छी बात ये है कि इसका स्क्रीनप्ले सुविधानुसार चरित्र-चित्रण की सहूलियत नहीं लेता. कहानी अपने हीरो या विलेन चुनने की जल्दी में नहीं दिखती. आज तमाम पॉलिटिकल बहसों में नेहरू के सामने खड़े कर दिए जाने वाले सरदार पटेल, शो में बंटवारे के पक्ष में तर्क देते हुए कहते हैं कि वो हाथ को बचाने के लिए उंगली काटना बेहतर समझते हैं. शो के इस एक सीन को बिना किसी सन्दर्भ के किसी के सामने रखा जाए तो शायद उसे विश्वास ना हो. लेकिन 'फ्रीडम एट मिडनाईट' की सबसे बड़ी कामयाबी यही है कि शो, भारत के इतिहास की इन महत्वपूर्ण शख्सियतों को, उनके विचारों की समग्रता में दिखाने की कोशिश करता है.

'फ्रीडम एट मिडनाईट' में एक ही पक्ष साफ विलेन नजर आता है- जिन्ना और मुस्लिम लीग. जिन्ना का किरदार, उनके ऐतिहासिक डिस्क्रिप्शन के हिसाब से बहुत करेक्ट नजर आता है. ये अपने ईगो के लिए करोड़ों लोगों को एक त्रासदी की तरफ धकेलने वाला किरदार है. शो में पूरी कोशिश यही है कि कहानी का केंद्र वो एक साल रहें जिनमें बंटवारे का फैसला फाइनल हुआ. पर जरूरत के हिसाब से किरदारों के मोटिवेशन और उनकी एम्बिशन को एक्सप्लेन करने के लिए पहले घट चुकी कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं फ्लैशबैक में नजर आती हैं.

Advertisement

जैसे- जिन्ना के ईगो वाली बात दिखाने के लिए एक फ्लैशबैक 1920 के कांग्रेस अधिवेशन का है, जिसमें गांधी के कद से चिढ़ते जिन्ना नजर आते हैं. पार्टी में गांधी के आने से अपना कद गिरता महसूस कर रहे जिन्ना यहां दिखते हैं. एक फ्लैशबैक में गांधी और नेहरू की पहली मुलाकात दिखती है. फ्लैशबैक को ये शो एक मजबूत टूल की तरह यूज करता है. एक बड़ी खासियत भाषाओं का इस्तेमाल है. शो में बिना जरूरत हिंदी में बात करते अंग्रेज नहीं हैं. ना ही गांधी-नेहरू-पटेल या दूसरे भारतीय नेता केवल शुद्ध हिंदी में बोलते दिखते हैं. शो के किरदार जरूरत के हिसाब से हिंदी-अंग्रेजी-गुजराती-पंजाबी में बात करते नजर आते हैं.

हालांकि, जिस तरह इतिहासकार और इतिहास लेखन महिला किरदारों का योगदान दर्ज करने में चूकता पाया गया है, वैसी ही कमी 'फ्रीडम एट मिडनाईट' में भी है. सरोजिनी नायडू का किरदार केवल एक मैसेज डिलीवर करने और कमेंट्री करने के लिए ही है. जिन्ना की बहन, फातिमा जिन्ना का किरदार अपनी डेप्थ की वजह से लगता दिलचस्प है, मगर वो अपने भाई की केयरटेकर ही बनकर रह गई लगती हैं. एडविना माउंटबेटन को भी शो में एक्सप्लोर करते-करते छोड़ दिया गया है.

'फ्रीडम एट मिडनाईट' में फिल्मी स्टाइल वाली 'कहकर बताने' की आदत भी कहीं-कहीं बहुत साफ नजर आती है, मगर अधिकतर जगह ये नैरेटिव की पेस को हैंडल करने में काम आती है. पेस की बात करें तो शो के पहले 3 एपिसोड दर्शक से थोड़ा सा सब्र चाहते हैं. पर जब शो जैसे-जैसे अपने क्लाइमेक्स की तरफ बढ़ता है ये और बेहतर लगा जाता है.

Advertisement

एक्टिंग परफॉरमेंस
एक्टर्स की कास्टिंग 'फ्रीडम एट मिडनाईट' का एक और मजबूत पहलू है. जिन्ना के रोल में आरिफ जकारिया इतने बेहतरीन हैं कि इस शो के बाद हो सकता है कि पाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति के बारे में सोचते ही लोगों को उनका ही चेहरा याद आए. बीमारी के कारण ढलते शरीर के साथ तनी हुई बॉडी लैंग्वेज, आंखों के एक्सप्रेशन और बात करने के लहजे से आरिफ ने जिन्ना को स्क्रीन पर एकदम जिंदा कर दिया है.

चिराग वोहरा ने यही काम गांधी के रोल में किया है. इस किरदार को कुछ एक्टर्स ने आइकॉनिक तरीके से स्क्रीन पर उतारा है, चाहे रिचर्ड एटनबरो हों या 'लगे रहो मुन्नाभाई' वाले दिलीप प्रभावलकर. मगर कुछेक मिनटों के बाद चिराग के गांधी आप पर असर करने लगते हैं और शो खत्म होने तक वो गांधी के बेस्ट ऑनस्क्रीन किरदारों में से एक लगने लगते हैं. परेश रावल की फिल्म के अलावा पटेल का किरदार बहुत ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया गया है, मगर 'फ्रीडम एट मिडनाईट' में राजेंद्र चावला का काम इस रोल में बहुत दमदार है. किरदार जितना अच्छे से लिखा गया है, वैसे ही निभाया गया है.

लॉर्ड माउंटबेटन के रोल में ल्यूक मैकगिब्नी (Luke McGibmey) भी दमदार लगे हैं और टीवी पर लाइट-मजाकिया किरदारों में टाइपकास्ट हो चुके राजेश कुमार ने भी लियाकत अली खान के रोल में असरदार काम किया है. नेहरू के किरदार में सिद्धांत गुप्ता शुरुआत में एकदम से नहीं जमते मगर धीरे-धीरे वो अपनी एक्टिंग से इस रोल में घुल जाते हैं. उनके किर्द्र की राइटिंग में एक लगातार उदासी वाला स्ट्रोक थोड़ा सा अजीब लगता है, मगर सिद्धांत का काम बहुत अव्वल है.

Advertisement

डायरेक्शन और छोटी-छोटी कमियां
निखिल अडवाणी के डायरेक्शन में मेनस्ट्रीम बॉलीवुड वाली सेंसिबिलिटी नजर तो आती है मगर उसमें डिटेल्स पर ध्यान देने वाली नजर भी है. 'फ्रीडम एट मिडनाईट' अपने कोर में एक ड्रामा शो है और इस पक्ष को निखिल ने बहुत दमदार तरीके से उतारा है और शो आगे बढ़ने के साथ-साथ दमदार होता चला जाता है. पीरियड किरदारों में प्रोस्थेटिक मेकअप का सॉलिड होना बहुत जरूरी होता है, जो इस शो में अधिकतर जगहों पर है भी. पर कुछेक जगह कमियां दिख भी जाती हैं, हालांकि ये इतना बड़ा मामला नहीं है कि आपका एक्सपीरियंस खराब करे. कुछेक जगहों पर थोड़ा सा कंटिन्युटी का पंगा है, जैसे एक जगह जिन्ना का किरदार, 10 साल पहले के मुकाबले युवा नजर आता है.

कुल मिलाकर 'फ्रीडम एट मिडनाईट' सोनी लिव का एक और दमदार शो है जो भारतीय इतिहास के सबसे उदास चैप्टर को एक दिलचस्प पॉलिटिकल थ्रिलर की तरह खोलता है. भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास पर बना तो बहुत कुछ है, मगर जिसे हिस्से को ये शो लेकर आया है, वो बहुत कम एक्सप्लोर किया गया है. हालांकि, फैक्चुअली शो कितना करेक्ट है ये इतिहास पढ़ने वालों के मेहनत करने का विषय है.

छोटी-छोटी कमियां जरूर दिख जाती हैं मगर ये डिस्टर्ब नहीं करतीं. और सबसे बड़ी खासियत ये है कि 'फ्रीडम एट मिडनाईट' देखने के बाद आप गांधी-नेहरू-पटेल, यहां तक कि जिन्ना के बारे में भी और पढ़ना चाहेंगे. उस दौर को और गहराई से समझना चाहेंगे जिसपर ये शो बेस्ड है और यही 'फ्रीडम ऑफ मिडनाईट' की कामयाबी है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

यूपी लोक सेवा आयोग ने ROARO एग्जाम के लिए समिति गठित की

News Flash 15 नवंबर 2024

यूपी लोक सेवा आयोग ने RO/ARO एग्जाम के लिए समिति गठित की

Subscribe US Now