महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अजीत पवार बीजेपी के लिए मुश्किलें पैदा करते दिख रहे हैं. ऐसे समय में जब 'बंटेंगे तो कटेंगे' और 'एक हैं तो सेफ हैं' जैसे नारे उछाले जा रहे हैं, राज्य की सरकार में शामिल शरद पवार ने भतीजे ने लोकसभा चुनाव 2024 में खराब प्रदर्शन के लिए भाजपा को सुनाया है. अजीत पवार ने कहा कि यूपी और महाराष्ट्र में भी एनडीए का रिजल्ट अच्छा नहीं रहा. नॉर्थ वालों की सोच अलग रहती है, साउथ वालों की सोच अलग रहती है. हमारे महाराष्ट्र में विदर्भ, मराठवाड़ा, मुंबई, उत्तर, पश्चिम और कोंकण हर एक की सोच अलग रहती है.
उन्होंने कहा कि 0.6 पर्सेंट वोट महायुति को वोट कम मिले फिर भी हम इतनी सीटें हार गए. फिर हम बैठे कि क्या हुआ. दो नरैटिव तो क्लियर दिखाई दिए. एक तो अबकी बार 400 पार बीजेपी वालों ने दिल्ली में नारा लगवाया. वो इतना मिसफायर हुआ कि विपक्ष वाले बोलने लगे कि इनको स्पष्ट बहुमत के लिए 275 चाहिए. 300 से ज्यादा ले आए हैं तो इनको 400 पार क्यों चाहिए? वे बोले कि इनको संविधान बदलना है, हिंदू राष्ट्र बनाना है, आरक्षण हटाना है... ऐसा कुछ भी बोलते थे.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.