कनाडा के लोगों में यह आशंका तेजी से बढ़ने लगी है कि खालिस्तानी कहीं उनके देश को ही खालिस्तान बनाने की साजिश तो नहीं कर रहे? ये भारत के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं लेकिन अब इन्होंने कनाडा के लोगों को ही 'घुसपैठिया' कहना शुरू कर दिया है. एक धार्मिक कार्यक्रम में इन्होंने नारे भी लगाए- यूरोप और इंग्लैंड वापस जाओ.
भारत और भारतीयों पर आरोप लगाने वाले ये खालिस्तानी अब कनाडा के लोगों को ही टारगेट करने लगे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों की टेंशन बढ़ गई है. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर चिंता भी जताई है.
एक्स पर एक वायरल वीडियो में एक कार्यक्रम के दौरान खालिस्तानी सपोर्टर यह कहते देखे और सुने जाते हैं, 'यह कनाडा है, हमारा अपना देश है. तुम (कनाडाई) वापस जाओ.' वीडियो में यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि गोरे लोग घुसपैठिए हैं और हम कनाडा के असली मालिक हैं. ये खालिस्तानी कनाडा में खुलेआम मार्च करते हैं और भारत के खिलाफ नफरत फैलाते हैं लेकिन इनका नया रूप कनाडा की टेंशन बढ़ाने वाला है.
इन लोगों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि गोरे लोगों को यूरोप और इजरायल वापस चले जाना चाहिए.
जैसे ही यह वीडियो भारत तक पहुंचा, लोग कनाडा को ही 'गुड लक' की शुभकामनाएं देने लगे. भारतीय खुफिया सूत्रों ने इस घटना को कनाडा में 'न्यू नॉर्मल' बताया है. इन्होंने कहा है कि खालिस्तानी धीरे-धीरे देश के सभी क्षेत्रों में कब्जा कर रहे हैं.
सूत्रों का कहना है, 'उचित निगरानी के अभाव में ये समूह स्थानीय कनाडाई लोगों से भी कंट्रोल ले रहे हैं. हिंदुओं से सुरक्षा के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं और अब उनकी कॉलोनियों में स्थानीय लोगों के लिए खतरा बन गया है.'
पिछले साल खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत-कनाडा के संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं. वहां की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया है. इसके बाद, दोनों देशों ने एक-दूसरे के शीर्ष राजनयिकों को निष्कासित कर दिया. भारत ने कनाडा के आरोपों को झूठा और बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया है.
अर्श डल्ला का प्रत्यर्पण मांगेगा भारत
भारत ने कहा है कि वह खालिस्तान टाइगर फोर्स के सरगना अर्श सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी के बाद उसके प्रत्यर्पण के लिए कनाडा से कहेगा. डल्ला को 2023 में भारत में आतंकवादी घोषित किया गया था. जुलाई 2023 में भारत ने कनाडा सरकार से उसकी अस्थायी गिरफ्तारी का अनुरोध किया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हालिया गिरफ्तारी के मद्देनजर हमारी एजेंसियां प्रत्यर्पण अनुरोध पर कार्रवाई करेंगी.'
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.