Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. इसी कड़ी में आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है. एक तरफ बीजेपी की महायुति पूरा जोर लगा रही है तो वहीं अब कांग्रेस का एमवीए गठबंधन भी खुलकर मैदान में आ गया है. उसके सभी स्टार प्रचारक मैदान में हैं. इसी बीच कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार भी प्रचार करने पहुंचे तो उनका भाषण चर्चा में रहा. उन्होंने धर्म बचाने को लेकर कुछ ऐसा कहा कि जमकर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोग खूब शेयर कर रहे हैं.
असल में कन्हैया कुमार नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के लिए रैली संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अगर धर्म की रक्षा करने की जरूरत है तो हर कोई इसे मिलकर करेगा. कन्हैया कुमार ने पूछा कि क्या आम लोग यह धर्मयुद्ध लड़ेंगे, जबकि नेताओं के बच्चे इन सब से दूर विदेश में पढ़ाई करेंगे.
क्या बोले जो वायरल हो गया.. कन्हैया कुमार ने कहा कि जो भी नेता आपके सामने धर्म बचाने का भाषण देता है उससे बस एक सवाल पूछना है. सर बस आप ये बता दीजिए कि धर्म बचाने की इस लड़ाई में आपका बेटा-बेटी भी हमारे साथ हैं या नहीं. ऐसा तो नहीं होगा कि धर्म बचाने की जिम्मेदारी हमारी और ऑक्सफोर्ड-कैम्ब्रिज में पढ़ने की जिम्मेदारी आपके बाल बच्चों की. अगर धर्म बचाना है तो सब साथ मिलकर बचाएंगे. ऐसा तो नहीं होगा कि हम लोग धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम साहब की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाएंगी.
अगर नेता आपसे कहे कि धर्म बचाना है तो आप उससे बस एक सवाल पूछिए
"नेता जी, धर्म बचाने की लड़ाई में आपके बच्चे शामिल होंगे या नहीं"
ऐसा तो नहीं होगा कि:
हमारे बच्चे धर्म बचाएंगे.. आपके बच्चे ऑक्सफोर्ड में पढ़ेंगे और आपकी बीवी Instagram पर रील बनाएगी.
pic.twitter.com/lFxumDcJmI
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) November 14, 2024
किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन.. अपने इस भाषण में कन्हैया कुमार ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन धर्म बचाने को लेकर उन्होंने नेताओं पर जोरदार निशाना साधा है. सोशल मीडिया पर लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इस बीच नेताओं का एक दूसरे पर हमला जारी है. इसी क्रम में ही कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नागपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. इसी में उन्होंने धर्म की बात की है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच कांटे की टक्कर है. राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.