सड़कों पर धरना, गूंजते नारे और पुलिस से टकराव... UPPSC छात्रों के प्रयागराज आंदोलन की पूरी कहानी

<

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

UPPSC Aspirants Prayagraj Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा ‘पीसीएस प्री’ और ‘आरओ-एआरओ’ परीक्षाओं को दो दिन में संपन्न कराने के फैसले के खिलाफ प्रयागराज में छात्रों का आंदोलन लगातार तीसरे दिन भी जारी है.गुरुवार को आयोग के मुख्यालय के सामने जुटे छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है, हालांकि पिछले दो दिनों की तुलना में आज उनकी संख्या में थोड़ी कमी जरूर नजर आई है.विरोध को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है और प्रदर्शन स्थल पर विशेष बल तैनात किया गया है.

तीसरे दिन सुबह से ही छात्र आयोग के बाहर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं.सोमवार को शुरू हुए इस प्रदर्शन में छात्रों ने आयोग के बाहर रात-रात भर डटे रहकर अपनी मांगे रखीं. कई छात्रों ने पूरी रात सड़कों पर गुजारी. पुलिस और छात्रों के बीच टकराव की स्थिति तब बनी जब पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाने की कोशिश की, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि आयोग का यह निर्णय कई अभ्यर्थियों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है, और इसे अन्यायपूर्ण बताया जा रहा है. आयोग ने अपने निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया अन्य राज्यों के भर्ती निकायों में पहले से ही लागू है और विशेषज्ञों की समीक्षा के बाद इसे अपनाया गया है.बावजूद इसके, छात्र इस फैसले को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं.

Advertisement

अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई

प्रयागराज में यूपीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया है.प्रयागराज के डीसीपी सिटी ज़ोन अभिषेक भारती ने बताया कि धरने में कुछ असामाजिक और अपराधी तत्व शामिल हो रहे हैं, जो छात्रों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों की उपस्थिति से अराजकता फैलने की आशंका है, इसलिए ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.डीसीपी ने कहा कि धरने का आयोजन केवल निर्धारित स्थल पर ही होना चाहिए, ताकि शांति बनी रहे.पुलिस ने बैरिकेटिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोका है, ताकि अराजक स्थिति पैदा न हो.साथ ही उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे संवैधानिक और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें.

धरना स्थल पर भारत माता की जय के नारों की गूंज

प्रदर्शन में छात्रों की ओर से लगे ‘भारत माता की जय’ के नारों ने धरना स्थल का माहौल और गर्मा गया है.प्रशासन की सख्ती के बीच छात्र डटे हुए हैं और बैरिकेटिंग के बावजूद वापस हटने को तैयार नहीं हैं. धरना स्थल पर पहुंचने के प्रयास में छात्रों को रोकने के कारण उनकी नाराज़गी और बढ़ गई है. इस बीच, कुछ प्रदर्शनकारियों ने कोचिंग के होर्डिंग बोर्ड पर चढ़कर उसे फाड़ने की कोशिश की, जिसके बाद 10 नामजद छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.पुलिस और प्रशासन ने छात्रों को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने का आग्रह किया है, लेकिन छात्र अपनी मांगो से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष ने कही ये बात

छात्रों के इस प्रदर्शन को लेकर रूलिंग औरविपक्षी पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रयागराज UPPSC छात्र प्रदर्शन पर कहा कि, ' सारे प्रतियोगी छात्र तो हमारे बच्चे हैं. राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा न बनें.ऐसे लोग है समाज में जो बच्चों को उकसा रहे हैं, बच्चों को यूज कर रहे है राजनीतिक एजेंडे के लिए. बीजेपी संवेदनशील पार्टी है., बच्चे धैर्य रखें." इसके अलावा सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि, ' बीजेपी सरकार जब से आई है लगातार छात्रों का शोषण बढ़ा है. छात्रों की बात नहीं सुनती है सरकार. सिर्फ लाठी मारती है छात्रों को ये सरकार. इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है'.

अखिलेश यादव ने छात्रों के प्रोटेस्ट को लेकर रूलिंग पार्टी पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है. इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जो जब मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी. हम फिर दोहराते हैं : नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। हम युवाओं के साथ हैं.' बता दें कि छात्र PCS और RO/ARO परीक्षा को एक ही दिन कराने की मांग कर रहे हैं. अखिलेश ने आगे लिखा, 'अब हर हाथ में तिरंगा लहराएगा!, भाजपा का ज़ुल्म सहा न जाएगा!'.

Advertisement

उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए आदेश

प्रयागराज में यूपीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार छात्रों की मांगों को गंभीरता से ले रही है और हर संभव तरीके से उनके साथ खड़ी है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे छात्रों की समस्याओं का उचित समाधान निकालें ताकि उनकी ऊर्जा पढ़ाई में लगे, न कि आंदोलनों में.

अपनी मांग पर अभी भी अड़े हैं छात्र

बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं. 11 नवंबर से हजारों की संख्या में छात्र यूपी पीएससी के ख‍िलाफ सड़कों पर हैं. छात्रों का कहना है कि बीते दो साल से आयोग परीक्षा करा पाने में विफल रहा है. इसी साल की शुरुआत यानी जनवरी 2024 में आयोग ने उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज का नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसकी परीक्षा मार्च माह में लंबित थी, जिसको फ‍िर अक्टूबर माह के लिए टाल दिया गया.इसके बाद आयोग की एक और परीक्षा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी 11 फरवरी को आयोजित की गई थी परन्तु पेपर लीक होने के वजह से इसको निरस्त कर दिया गया था. इन दोनों परीक्षाओं को अक्टूबर माह में आयोजित करने के लिए प्रस्तावित किया गया था. फ‍िर अचानक आरओ एआरओ को दिसंबर माह में कराने की घोषणा की जाती है. इसके साथ ही छात्रों दो शिफ्ट में पेपर करने के लिए कहा गया, जिससे छात्रों में आक्रोश है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

कुंबड़ा गांव मर्डर केस: दो युवकों पर ताबड़तोड़ चले चाकू, एक की मौत, गुस्साए परिजनों ने रोड पर शव रखकर किया चक्का जाम

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, मोहाली। कुंबड़ा गांव में युवक की हत्या के मामले में मृतक युवक के परिजन वीरवार को शव लेकर एयरपोर्ट रोड पर पहुंच गए। शव एम्बुलेंस में रखकर उसे सड़क पर खड़ा कर दिया।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now