शर्मनाक! चलती ट्रेन में दुल्हन के साथ 4 लफंगों ने की छेड़छाड़, GRP ने कार्रवाई के बजाय पति को किया परेशान

मोहम्मद दिलशाद, अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से नवविवाहिता के साथ छेड़छाड़ का अलग ही मामला सामने आया है। दिल्ली से अलीगढ़ अपने ससुराल जा रही 22 वर्षीय नवविवाहिता से मंगलवार आधी रात को स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे में चार लोगों ने छेड़छाड़ की। जब

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

मोहम्मद दिलशाद, अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से नवविवाहिता के साथ छेड़छाड़ का अलग ही मामला सामने आया है। दिल्ली से अलीगढ़ अपने ससुराल जा रही 22 वर्षीय नवविवाहिता से मंगलवार आधी रात को स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे में चार लोगों ने छेड़छाड़ की। जब उसके पति ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ गाली-गलौज की। मदद के लिए गुहार लगाने के बावजूद अन्य यात्री मूकदर्शक बने रहे। दंपत्ति के अलीगढ़ रेलवे जंक्शन पर उतरने के बाद भी छेड़छाड़ जारी रही। इस दौरान दंपती की मदद को कोई आगे नहीं आया।
अलीगढ़ में जब नवविवाहिता के पति ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बेल्ट से उसकी पिटाई कर दी। मदद के लिए उसकी चीख-पुकार सुनकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य लोगों का ध्यान गया और पुलिस को सूचना दी गई। पत्नी ने आरोप लगाया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवानों ने शुरू में उसके पति को हिरासत में ले लिया।


स्टेशन पर किया विरोध प्रदर्शन

जीआरपी की ओर से बदमाशों के खिलाफ एक्शन नहीं लेने और पीड़ित परिवार को ही परेशान किए जाने को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया। पीड़ित दंपती के रिश्तेदार जल्द ही स्टेशन पहुंच गए। उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे के बाद जीआरपी ने पति को रिहा कर दिया। दोषियों के खिलाफ अलीगढ़ जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस ने एक को अरेस्ट

पुलिस ने बताया कि एक आरोपी आगरा के उस्मानपुर खंडौली निवासी जीतू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगरा के सिंह कुबेरपुर निवासी महेश समेत तीन अन्य फरार हैं। दो अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। महिला ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि दिल्ली से ट्रेन के रवाना होते ही गुंडों ने मुझे घूरना शुरू कर दिया। जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने मुझे छूने की कोशिश की और बदसलूकी की।

महिला ने कहा कि मेरे पति ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उन पर हमला कर दिया गया। मैंने मदद की गुहार लगाई, अन्य यात्री चुपचाप देखते रहे। किसी ने हमारी मदद नहीं की। पुलिस की ओर भी उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है।

जीआरपी का आया है बयान

जीआरपी एसएचओ शैलेंद्र यादव ने कहा कि पीड़िता के पति की ओर से शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद बीएनएस की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 115-2 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 352 (शांति भंग करने के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दंपती की शादी दो महीने पहले हुई थी और तब से वे दिल्ली में रह रहे हैं। दिल्ली में पति कपड़े बेचने का कारोबार करता है। उनका घर अलीगढ़ के कुर्सियां इलाके में है। दंपती परिवार में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

UP: करोड़पति कारोबारी को महिला कर्मचारी ने झूठे रेप केस में फंसाया, मांगे 5 करोड़ रुपये

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now