IND Vs AUS in Perth Stadium- विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह का पर्थ स्टेडियम में धांसू रिकॉर्ड, 7 खिलाड़ी पहली बार उतरेंगे, गौतम गंभीर का बढ़ेगा सिरदर्द

4 1 20
Read Time5 Minute, 17 Second

India Vs Australia in Perth Stadium: न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में क्लीन स्वीप (0-3) से टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में होगा.

यह स्टेडियम भारतीय टीम के लिए अनलकी रहा है. यहां भारतीय टीम ने एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उसे हार मिली है. यह मुकाबला दिसंबर 2018 को खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत दर्ज की थी.

जमकर चला था कोहली का बल्ला

इस मैच में अच्छी बात यह रही थी कि बतौर कप्तान विराट कोहली ने 123 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इसके बावजूद टीम को हार मिली थी. जबकि गेंदबाजी में पेसर जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे.

पिछली बार हुए उस मैच के 4 प्लेयर इस बार फिर मैदान में उतर सकते हैं. यह कोहली और बुमराह के अलावा केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. मगर इस बार भारतीय टीम कोहली और बुमराह के भरोसे ज्यादा रहेंगे, क्योंकि पिछले मुकाबले में दोनों ने धांसू प्रदर्शन किया था.

Advertisement

kohli bumrah team india training session in chennai

गंभीर के लिए बढ़ जाएगा सिरदर्द

यदि दूसरा रिकॉर्ड देखा जाए तो भारतीय कोच गौतम गंभीर का सिरदर्द बढ़ जाएगा. दरअसल, इस पर्थ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया अब तक कोई टेस्ट नहीं हारा है. उसने यहा 4 टेस्ट खेले और सभी जीते हैं. यह सभी मैच कंगारू टीम ने 100+ रनों के अंतर से जीते हैं.

इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने पिछला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इस टेस्ट में सबसे पहले कंगारू टीम ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 89 रनों पर ही समेट दिया था. इसके साथ ही यह मुकाबला 360 रनों के बड़े अंतर से जीता था. ऐसे में भारतीय टीम को इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देनी है, तो तगड़ी तैयारी करनी होगी.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड:रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह(उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्रजडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप,प्रसिद्धकृष्णा, हर्षित राणा,नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)

Advertisement

22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Saraikela Vidhan Sabha Result 2024: क्या सरायकेला में पलट जाएगी बाजी, चंपई सोरेन को गणेश महली दे देंगे शिकस्त?

डिजिटल डेस्क, रांची। Saraikela Election Result 2024:झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में सरायकेला भी शामिल है। सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्‍सा इस विधानसभा सीट पर शुरू से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा का दबदबा रहा है। यहां पर भाजपा ने झामुमो को हमेशा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now