IND Vs SA 3rd T20 Playing 11- सूर्यकुमार यादव का बढ़ेगा सिरदर्द... आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये हो सकती है भारतीय प्लेइंग-11

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

India Vs South Africa 3rd T20 Playing 11: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (13 नवंबर) खेला जाएगा. यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में होगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस आधा घंटा पहले यानि 8 बजे होगा.

शुरुआती दो मैचों के बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पिछले मैच में भारतीय टीम जीत के करीब आकर 3 विकेट से हार गई थी. जबकि उसने पहला मैच अपने नाम किया था. अब तीसरा मुकाबला जीतने के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को दमदार प्लेइंग-11 मैदान में उतारनी होगी, जिससे उनका सिरदर्द बढ़ने वाला है.

भारतीय बल्लेबाजी दूसरे मैच में थोड़ी कमजोर और जल्दी ढह जाने वाली नजर आई है. ऐसे में इस डिपार्टमेंट को मजबूती देने के लिए कप्तान प्लेइंग-11 में स्टार स्पिनर और धाकड़ बल्लेबाज रमनदीप सिंह को मौका दे सकते हैं. हालांकि इसकी संभावना बेहद कम ही है कि कप्तान प्लेइंग-11 से कोई छेड़छाड़ करें.

सेंचुरियन में भारतीय टीम का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने सेंचुरियन के इस स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेला है. 21 फरवरी 2018 को खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से हराया था. उस पुरानी अफ्रीकी टीम 3 प्लेयर मौजूदा सीरीज में भी खेल रहे हैं. ये क्लासेन, डेविड मिलर और रीजा हेंड्रिक्स हैं. ऐसे में इस मैदान पर क्लासेन से भारतीय टीम को संभलकर रहना होगा.

Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का धांसू रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारतीय टीम का रिकॉर्ड धांसू है. पिछली 5 सीरीज से भारतीय टीम हारी नहीं है. इस दौरान 2 सीरीज में भारत को जीत मिली है. जबकि 3 टी20 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं. इस दौरान भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 जीती हैं. 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं. भारतीय टीम को आखिरी बार अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद से टीम हारी नहीं है. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जाएगी.

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ और उसके घर में दोनों ही मामलों में भारतीय टीम का टी20 मैचों में रिकॉर्ड धांसू है. दोनों टीमों के बीच अब तक 29 टी20 मैच हुए, जिसमें भारत ने 16 जीते और 12 हारे हैं. जबकि साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम ने कुल 17 टी20 मैच खेले, जिसमें से 11 जीते और सिर्फ 5 हारे हैं. इसी देश में भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था.

Advertisement

भारत-अफ्रीका के बीच टी20 में हेड-टु-हेड

कुल टी20 मैच: 29
भारत जीता: 16
साउथ अफ्रीका जीता: 12
बेनतीजा: 1

अफ्रीका में भारतीय टीम का टी20 रिकॉर्ड

कुल टी20 मैच: 17
जीते: 11
हारे: 5
बेनतीजा: 1

भारत-साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान और वरुण चक्रवर्ती.

साउथ अफ्रीकी टीम: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज और नकाबा पीटर.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

कुंबड़ा गांव मर्डर केस: दो युवकों पर ताबड़तोड़ चले चाकू, एक की मौत, गुस्साए परिजनों ने रोड पर शव रखकर किया चक्का जाम

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, मोहाली। कुंबड़ा गांव में युवक की हत्या के मामले में मृतक युवक के परिजन वीरवार को शव लेकर एयरपोर्ट रोड पर पहुंच गए। शव एम्बुलेंस में रखकर उसे सड़क पर खड़ा कर दिया।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now