अर्श डाला पर कनाडा में हुई थी फायरिंग, दाहिने बाइसेप पर लगी गोली... कनाडा पुलिस की FIR से खुली ट्रूडो की पोल

<

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पोल अब खुलती जा रही है. भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकियों को कनाडा ने पनाह दे रखी है और ये आतंकी कनाडा में खुलआम घूमते हैं. इस बात पर अब खुद कनाडा पुलिस की FIR ने मुहर लगा दी है. दरअसल, जिस गैंगस्टर अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डाला की कनाडा में गिरफ्तारी की बात हो रही थी, अब उस पर फायरिंग का मामला सामने आया है.

कनाडा पुलिस ने अपनी FIR में बताया है कि जब अर्श डाला पर गोलीबारी हुई, तब वह कार में सवार होकर कहीं जा रहा था. ये घटना भारत के दुश्मनों को ट्रूडो की शह का खुलासा करने के लिये काफी है. आज तक के हाथ कनाडा पुलिस की वह FIR कॉपी भी लग गई है, जिसमें अर्श डाला पर फायरिंग का पूरा केस लिखा गया है.

ड्राइवर साइड मिले गोलियों के निशान

कनाडा पुलिस की FIR में खुलासा हुआ है कि यह गोलीबारी 28/29 अक्टूबर को हुई है. जिस समय फायरिंग हुई, अर्श डाला अपने साथी गुरजंत सिंह के साथ कार में सवार होकर कहीं जा रहा था. गोलीबारी में आतंकी अर्श डाला को दाहिने बाइसेप पर गोली भी लगी थी, जिससे वो घायल हो गया.

अर्श डाला ने कनाडा पुलिस को बताया,'जब मैं कार में सवार होकर जा रहा था, तभी बगल में एक कार आई और उसमें से ताबड़तोड़ गोलियां मुझ पर चलाई जाने लगी. गोलीबारी के बाद अर्श डाला और उसका साथी अस्पताल डॉज डुरंगो डीसीएचएन 175 पहुंचे. बाद में पुलिस ने क्राइम सीन का मुआयना किया. पुलिस को अर्श डाला के कार के ड्राइवर साइड में गोलियां के निशान मिले.'

Advertisement

अर्श डाला के ठिकानों से मिले हथियार

कनाडा पुलिस ने कार के अंदर से 2 खाली कारतूस बरामद किए हैं, जिसे अर्श डाला की तरफ से फायर किया गया था. पुलिस की जांच और सीसीटीवी खंगालने पर उन्हें अर्श डाला के बयान पर शक हुआ. इसके बाद अर्श डाला को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे पुलिस ने 3 दिन की रिमांड पर लिया था. इस दौरान कनाडा पुलिस ने अर्श डाला के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया और उसके पास से राइफल समेत कई हथियार बरामद किए. इनमें से किसी भी हथियार का लाइसेंस अर्श डाला के पास नहीं था.

पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया?

अर्शदीप के घर से एक हैंडगन बरामद हुई है, जिसमें एक मैगजीन भी है. इसे बैग में रखा गया था. एक राइफल, एक शॉट गन, दो हाई कैपेसिटी मैगजीन भी बरामद की गई है.

कौन है खालिस्तानी अर्श डाला

बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के बाद अर्श डाला ही आतंकी संगठन टाइगर फोर्स को लीड कर रहा है. निज्जर के साथ मिलकर उसने अपने स्लीपर सेल नेटवर्क से पंजाब में टारगेट किलिंग की कई वारदातों को अंजाम दिलवाया था. उसकी गिरफ्तारी के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

लॉरेंस बिश्नोई का दुश्मन है गैंगस्टर

Advertisement

गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई और अर्श डाला के बीच दुश्मनी गहरी हो गई. दोनों एक-दूसरे के जान के प्यासे हो गए. हालांकि, डाला ने अपना नेटवर्क कनाडा, अमेरिका, दुबई, पाकिस्तान, भारत, यूरोप, फिलीपींस, थाईलैंड से लेकर मिडिल ईस्ट तक फैला लिया है. एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक, वो कनाडा में बैठे गैंगस्टर गौरव पटियाल उर्फ सौरव ठाकुर के साथ मिलकर टेरर-गैंगस्टर का नेटवर्क चलाता है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

बुक रिव्यू: हिंदी सिनेमा का प्रामाणिक दस्तावेज़ है ‘हिन्दी सिनेमा में राम’

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now