हवाओं में बह रही मौत... दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर में Lockdown, कैसे बचेगी जान?

Lockdown in Pakistan: अब बात करते हैं पाकिस्तान की जहां एक ऐसी इमरजेंसी लगी है. जिसमें लोगों की सांसो पर ही खतरा खड़ा हो गया है. जी हां पाकिस्तान में प्रदूषण का लेवल वहां तक पहुंच चुका है जो आप सोच भी नहीं सकते. यहां एक शहर में AQI 2000 के ऊपर पहु

4 1 34
Read Time5 Minute, 17 Second

Lockdown in Pakistan: अब बात करते हैं पाकिस्तान की जहां एक ऐसी इमरजेंसी लगी है. जिसमें लोगों की सांसो पर ही खतरा खड़ा हो गया है. जी हां पाकिस्तान में प्रदूषण का लेवल वहां तक पहुंच चुका है जो आप सोच भी नहीं सकते. यहां एक शहर में AQI 2000 के ऊपर पहुंच गया. पाकिस्तान में आपने कंगाली का रिकॉर्ड देखा होगा. भीख मांगने का रिकॉर्ड देखा होगा. आतंक का रिकॉर्ड भी देखा-सुना होगा. लेकिन अब पाकिस्तान में प्रदूषण का भी रिकॉर्ड बन गया है और AQI वहां पहुंच गया है जो आपने सुना भी नहीं होगा. पाकिस्तान के मुल्तान में AQI 2100 के पार चला गया है.

दिल्ली से करीब 6 गुना पद्रूषण

यानि दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर इस वक्त पाकिस्तान में हैं.पाकिस्तान में प्रदूषण की हालत इतनी खराब हो गई है. कि सूरज नहीं निकल रहा. बाहर की हवा पूरी तरह ज़हरीली है. आंखों में जलन हो रही है. और हालात वो लॉकडाउन जैसे बन गए हैं. पाकिस्तान के शहरों में प्रदूषण की बात करें-

GFX IN मुल्तान में AQI 2135 लाहौर में AQI 1900 दर्ज किया गया GFX OUT

सब कुछ बंद

जो कि इस वक्त दुनिया में सबसे ज्यादा है. पाकिस्तान के पंजाब में हालात ऐसे हैं कि सब बंद करना पड़ा है. प्रदूषण की वजह से यहां स्कूलों को बंद कर दिया गया. सार्वजनिक और निजी पार्कों, चिड़ियाघरों, खेल के मैदानों, में लोगों का प्रवेश बैन कर दिया गया है. लाहौर, गुजरावाला, फैसलाबाद, मुल्तान सबसे ज्यादा प्रभावित है. इसके अलावा खुले में काम करने और बाहर गतिविधियां करने पर भी पाबंदी लगाई गई है. इतना ही नहीं इन आदेशों का जो भी उल्लंघन करेगा. उसे पाकिस्तान दंड संहिता (Section 188) के तहत सजा दी जाएगी.

इतना ही नहीं, प्रदूषण रोकने के लिए नाकाम सरकार को लाहौर हाईकोर्ट ने भी फटकार लगाई है. और 8 बजे के बाद दुकानें बंद करने का निर्देश दिया है. पाकिस्तान की पंजाब सरकार से प्रदूषण संभाले नहीं संभल रहा और तो और वो इसके लिए कुछ दिन पहले भारत को भी ज़िम्मेदार ठहरा चुका है. अब दुनिया में अपने प्रदूषण को लेकर बदनामी झेल रहा पाकिस्तान अब इसे रोकने के लिए कृत्रिम बारिश करने का भी प्लान कर रहा है.

पाकिस्तान के लोग जिनका अब तक जीना मुहाल हो रखा है. पहले महंगाई, कभी सड़कों पर लड़ाई तो अब ये सांसों पर खतरा.पाकिस्तान के लोग सोच रहे हैं कि आखिर जिएं तो जिएं कैसे, जाएं तो जाएं कहां?

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

कटेहरी की हार अखिलेश यादव की PDA राजनीति पर BJP की बड़ी चोट, लालजी वर्मा का दुर्ग कैसे ढह गया?

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर अखिलेश यादव की रणनीति फेल होती दिख रही है। लोकसभा चुनाव में अ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now