Read Time5
Minute, 17 Second
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नलपुर में सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और यात्रियों को बचाया गया। रेलवे के अनुसार, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और न ही कोई हताहत हुआ है। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। एक इंजन और 3 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।यह हादसा 9 नवंबर यानि आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे नालपुर में हुई। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन 22850 सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस थी। हादसे के बाद रेलवे अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। यात्रियों को डिब्बों से सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेलवे के अनुसार, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और न ही कोई हताहत हुआ है। केवल एक या दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.