Read Time5
Minute, 17 Second
नई दिल्ली: कनाडा के मंदिर में हिंदुओं पर हमले को लेकर हंगामा जारी है। अब बांग्लादेश के चटगांव में भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के बाद तनाव की खबरों पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने की अपील की है। भारत ने वहां की सरकार से चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और देश के हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने चटगांव में हिंदू समुदाय के सदस्यों पर कथित हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह तनाव सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट का परिणाम था। रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश सरकार को ऐसे चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है, जिससे ऐसी घटनाएं फिर नहीं हों।
चाबहार प्रोजेक्ट पर MEA ने दिया अपडेट
चाबहार बंदरगाह परियोजना पर MEA प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान के संयुक्त सचिव जे.पी. सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 4 और 5 नवंबर को काबुल का दौरा किया। यात्रा के दौरान, उन्होंने कार्यवाहक रक्षा मंत्री सहित अफगानिस्तान के मंत्रियों संग कई बैठकें कीं। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई से भी मुलाकात की। उन्होंने वहां संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के प्रमुख और कई अन्य वरिष्ठ मंत्रियों से भी मुलाकात की।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने चटगांव में हिंदू समुदाय के सदस्यों पर कथित हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह तनाव सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट का परिणाम था। रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश सरकार को ऐसे चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है, जिससे ऐसी घटनाएं फिर नहीं हों।चाबहार प्रोजेक्ट पर MEA ने दिया अपडेट
चाबहार बंदरगाह परियोजना पर MEA प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान के संयुक्त सचिव जे.पी. सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 4 और 5 नवंबर को काबुल का दौरा किया। यात्रा के दौरान, उन्होंने कार्यवाहक रक्षा मंत्री सहित अफगानिस्तान के मंत्रियों संग कई बैठकें कीं। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई से भी मुलाकात की। उन्होंने वहां संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के प्रमुख और कई अन्य वरिष्ठ मंत्रियों से भी मुलाकात की।अफगानिस्तान से संबंधों पर कही ये बात
विदेश मंत्रालय ने बताया कि जे.पी. सिंह ने भारत की ओर से मानवीय सहायता पर चर्चा की, साथ ही इस बात पर भी चर्चा की कि कैसे चाबहार बंदरगाह का इस्तेमाल अफगानिस्तान में व्यापारिक समुदाय की ओर से लेन-देन और निर्यात-आयात के लिए किया जा सकता है। रणधीर जायसवाल ने कहा कि अफगानिस्तान को मानवीय हेल्प प्रदान करना हमारे सहायता कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। पिछले कुछ समय में हमने मानवीय सहायता के कई शिपमेंट भेजे हैं। अफगानिस्तान के साथ हमारे लंबे समय से संबंध हैं। ये संबंध हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.