अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद फिर से यह कयासबाजी शुरू हो गई है कि क्या भारत और अमेरिका की दोस्ती परवान चढ़ेगी? ट्रंप का पहले कार्यकाल पर नजर डालें तो पता चलता है कि उनके नजर में भारत की अहमियत कुछ ज्यादा ही थी. हालांकि इसके पीछे बहुत से कारण थे पर कूटनीति यही होती है. बिना फायदे के कोई देश किसी भी देश से संबंध नहीं रखता है. आज भारत अमेरिका के लिए चाहे व्यापार के दृष्टिकोण से या सामरिक और वैश्विक संतुलन के नजरिए से देखे अमेरिका के लिए जरूरी बन चुका है. पर भारत के साथ मुश्किल यह है कि अमेरिका से जितना संबंध मजबूत होगा, भारत अपने सबसे पुराने दोस्त रूस उससे उतना ही दूर होगा. पिछले कुछ सालों में जैसी परिस्थितियां बन रही हैं उसके हिसाब से भारत के लिए अब अपनी कूटनीति में बदलाव की जरूरत भी महसूस की जा रही है. रूस और चीन दिन प्रतिदिन एक दूसरे के नजदीक आ रहे हैं. दोनों की दोस्ती विश्व की कूटनीति पर प्रभावी होती जा रही है. अमेरिका भी भारत को इसलिए ही महत्व दे रहा है कि क्योंकि रूस और चीन दोनों एक हो चुके हैं.
1-ट्रंप और मोदी के रिश्ते उम्मीद जगाते हैं
ट्रंप ने हालांकि अपने पहले कार्यकाल के अंतिम वर्ष 2020 में भारत की यात्रा की थी. पर पीएम मोदी से उनकी 4 साल के कार्यकाल में कुल तीन बार मुलाकात हुई. इसके साथ ही हर मुलाकात भारत-अमेरिकी रिश्तों के लिहाज से मील के पत्थर साबित हुई थी.साबित यही हुआ थाकि उस दौर में भारत अमेरिका के कितना निकट पहुंच गया था. मोदी और ट्रंप की पहली मुलाकात जून, 2017 में हुई थी. कुछ महीने पहले ही राष्ट्रपति बने ट्रंप ने मोदी को व्हाइट हाउस में रात्रि भोज पर आमंत्रित किया.
इतना ही नहीं ट्रंप ने अपने कार्यकाल में सबसे पहले व्हाइट हाउस में रात्रि भोज करने का निमंत्रण दिया. इस तरह ट्रंप के कार्यकाल में मोदी पहले वैश्विक नेता बन गए. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद जारी संयुक्त बयान में सीमा पार आतंकवाद समेत हर तरह के आंतकवाद के खिलाफ भारत व अमेरिका ने बेहद सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया और सीधे तौर पर पाकिस्तान को चेतावनी दी गई. यह पहली बार था जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति खुलकर पाकिस्तान के खिलाफ भारत का साथ दे रहा था. ट्रंप ने खुद कहा कि भारत व अमेरिका के बीच ऐसे मजबूत संबंध पहले कभी नहीं रहे. इसके कुछ ही महीने बाद अमेरिका व भारत के बीच टू-पल्स-टू वार्ता शुरू करने की सहमति बनी.
मोदी ने दूसरी यात्रा अगस्त 2019 में जम्मू व कश्मीर से धारा 370 हटाने के कुछ ही हफ्तों बाद की थी. भारत को इस बात की चिंता थी कि कहीं अमेरिका व दूसरे पश्चिमी देश इस फैसले के खिलाफ कोई कड़वी बात न कहें पर ऐसान कुछ नहीं हुआ. इसके बाद अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष ट्रंप भारत आए. पर दुबारा राष्ट्रपति न बनने के चलते ये भारत-अमेरिका का रिश्ता परवान चढ़ने से रह गया.
2-रूस के सबसे खास दोस्त चीन को चपत लगाने का कोई मौका नहीं गवाएंगे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के प्र्चार में ही ऐसे संकेत दे दिए हैं कि उनके पद संभालते ही सभी आयातपर 10 प्रतिशत टैरिफ और चीनी सामानों पर विशेष 60 प्रतिशत टैरिफ अमेरिका लगा सकता है. ट्रंप के लिए यूरोप भी एक चुनौतीपूर्ण समस्या की तरह है. भारत-अमेरिका के बीच व्यापार घाटे को देखकर बौखलाए ट्रंप ने भारत के खिलाफ सख्त रुख अपनायाथा. जाहिर है कि चीन के खिलाफ यदि अमेरिका कठाेर रवैया अपनाता है तो भारत कोउम्मीद रहेगीकि वहचीन की खाली जगह को भर सके. ट्रंप बहुत बड़े सौदेबाज हैं, ये सभी जानते हैं कि भारत से बिना कुछ फायदा लिए वे कुछ देने वाले नहीं हैं. अगर ट्रंप को खुश करने के लिए भारत कोई कदम उठाता है तो जाहिर है कि रूस को बुरा लगेगा और उससे भारत की दूरी बढ़ेगी.
3-क्वाड को मजबूत करने प्रयास हर हाल में होगा, जिससे भारत और रूस के बीच दूरी बढ़नी तय है
चीन और रूस के साथ ट्रंप का संबंध दिल्ली के लिए विशेष रुचि का विषय होगा. जब पहली बार ट्रंप सत्ता में आए तो क्वाड ढांचा 2017 में पुनर्जीवित हुआ. अब एक बार फिर ट्रंप की सरकार बन रही है जाहिर है क्वाड पर फिऱ तेजी से काम होने की उम्मीद जगी है.जाहिर है अमेरिका ऐसा कुछ जरूर करेगा जिससे कि एशिया और इंडो-पैसिफिक में चीनी शक्ति को सीमित किया जा सके. सी राजमोहन लिखते हैं कि समस्या रिपब्लिकन रणनीतिकारों के उस धैर्य में होगी जो भारत की क्वाड को एक मजबूत क्षेत्रीय सुरक्षा गठबंधन बनाने की अनिच्छा से है. उनमें से कई को चिंता है कि क्वाड एक व्यापक गैर-सैन्य एजेंडे वाला संगठन बन गया है और बीजिंग के खिलाफ एक सैन्य संतुलन बनाने पर अपना प्राथमिक ध्यान खो रहा है. क्वाड पर अमेरिकी असंतोष का समाधान करना भारतीय नीति के लिए एक प्रमुख मुद्दा होगा. भारत अगर क्वाड को सुरक्षा संगठन बनाने पर एक कदम भी चलने की कोशिश करता है तो जाहिर है कि रूस से दूर होने की कीमत चुकानी पड़ेगी.
4- यूक्रेन में शांति बहाली हुई तो भारत-रूस संबंधों पर दबाव कम होगा
ट्रंप की कोशिश होगी कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक संभावित समझौते का पता लगाया जाए जिससे यूक्रेन युद्ध को रोका जा सके. जाहिर है कि ट्रंप की तत्परता उन अमेरिकी दबावों को कम कर देगी जिनका भारत ने रूस को अलग-थलग करने के लिए हाल के वर्षों में सामना किया है. ट्रंप से उम्मीद की जा रही है कि रूस और चीन दोनों से लड़ने की बाइडेन की नीति को वो छोड़ सकते हैं. वैसे तो अमेरिका और रूस के बीच किसी अंतिम निर्णय पर पहुंचना आसान नहीं लग रहा है पर अगर ट्रंप असंभव को संभव करते हैं, तो यह यूरेशिया पर भारत की कूटनीति के लिए गोल्डेन पीरियड होगा. सी राजमोहन लिखते हैं कि ट्रंप का यूरोप में युद्ध समाप्त करने का प्रयास यूक्रेन में शांति में अधिक सक्रिय योगदान देने के लिए भारत के लिए द्वार खोलता है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.