US Election Results: डोनाल्ड ट्रंप चार साल के बाद व्हाइट हाउस में वापसी करते दिख रहे हैं. 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती रुझानों में वह बहुमत हासिल कर चुके हैं. अगर ट्रंप चुनाव जीतते हैं तो जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. चुनाव से एक दिन पहले, वोटर्स से आखिरी अपील में ट्रंप ने यह इशारा कर दिया कि राष्ट्रपति बनते ही उनका पहला कदम क्या होगा.
जीते तो सबसे पहले क्या करेंगे ट्रंप?
ट्रंप ने 3 नवंबर को NBC News Sunday के साथ फोन पर बातचीत में कहा कि उनके प्रशासन में पब्लिक हेल्थ से जुड़े दो मामलों में रॉबर्ट एफ. केनेडी जूनियर की अहम भूमिका होगी. केनेडी जूनियर एक निर्दलीय उम्मीदवार की रूप में चुनावी रेस का हिस्सा थे मगर बाद में नाम वापस लेकर उन्होंने ट्रंप का समर्थन किया था. केनेडी जूनियर ने शनिवार को कहा कि अगर ट्रंप 2024 का चुनाव जीतते हैं तो उनका पहला कदम पीने के पानी से फ्लोराइड को हटाने की घोषणा करना होगा.
On January 20, the Trump White House will advise all U.S. water systems to remove fluoride from public water. Fluoride is an industrial waste associated with arthritis, bone fractures, bone cancer, IQ loss, neurodevelopmental disorders, and thyroid disease. President…
— Robert F. Kennedy Jr (@RobertKennedyJr) November 2, 2024
जब NBC News ने रविवार को ट्रंप से पूछा तो उन्होंने कहा कि उनकी केनेडी जूनियर से इस बारे में कोई बात नहीं हुई है. लेकिन ऐसा करने का प्रस्ताव उन्हें भी ठीक लगता है. ट्रंप ने कहा, 'आप जानते हैं कि यह संभव है.' केनेडी ने कुछ वैक्सीन को प्रतिबंधित करने का सुझाव भी दिया था. इस पर ट्रंप ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वे इस बारे में केनेडी से बात करेंगे.
US चुनाव नतीजे: रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप को जीत, कमला को अब तक कितने वोट? हर अपडेट
फ्लोराइड क्या है?
फ्लोराइड, धरती पर प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला खनिज है. केनेडी ने फ्लोराइड को कई बीमारियों से जोड़ा है. हालांकि, अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन सहित कई मेडिकल ग्रुप फ्लोराइड युक्त पानी का समर्थन करते हैं. उनका कहना है कि यह दांतों की सड़न को रोकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) भी फ्लोराइड को सेफ बताते हैं. उन्होंने पीने के पानी में 1.5 मिलीग्राम प्रति लीटर की सीमा तय कर रखी है. केनेडी को कोविड वैक्सीन सहित अन्य की आलोचना और उन पर शक करने के लिए भी जाना जाता है.
2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.