IPO Alert- इंतजार खत्म... आज खुलेगा Swiggy का ₹11327Cr का IPO, प्राइस बैंड इतना

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का आईपीओ (Swiggy IPO) आज ओपन होने जा रहा है और इसमें तीन दिन तक बोली लगाने का मौका मिलेगा. स्विगी का इश्यू 2024 में अब तक पेश किए गए बड़े IPO की लिस्ट में शामिल होगा और इसका साइज 11,327 करोड़ रुपये है. इश्यू से जुड़ी सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. आम निवेशकों के लिए खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों (Swiggy Anchor Investors) से 5085 करोड़ रुपये जुटाए हैं.आप महज 14820 रुपये का निवेश करके स्विगी के मुनाफे में पार्टनर बन सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

8 नवंबर तक लगा सकेंगे पैसा
इस साल भारतीय आईपीओ मार्केट (Indian IPO Market) में एक के बाद एक बड़ी कंपनियों के इश्यू ने दस्तक दी है. इनमें से कई ने निवेशकों को बंपर फायदा कराया है, तो कुछ धराशायी भी नजर आए. ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का आईपीओ (Swiggy IPO) 6 नवंबर से 8 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. अगर आपने अब तक आए आईपीओ में निवेश नहीं किया है, तो ये बेहतरीन मौका है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) तक तमाम सेलेब्रिटीज ने इस कंपनी में पैसा लगाया है.

इतना है शेयर का प्राइस बैंड
इस इश्यू के जरिए स्विगी 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 29,04,46,837 शेयर जारी करेगी और इस हिसाब से कंपनी के आईपीओ का आकार 11,327.43 करोड़ रुपये होगा. आईपीओ के तहत कंपनी 4,499 करोड़ रुपये के 115,358,974 फ्रेश शेयर जारी करेगी, तो वहीं 6,828.43 करोड़ रुपये मूल्य के 175,087,863 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे. Swiggy IPO Price Band की बात करें, तो कंपनी ने ये 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में निवेश के लिए कंपनी ने अपने कर्मचारियों को खास डिस्काउंट भी दिया है और उन्हें हर शेयर पर 25 रुपये की छूट मिलेगी.

Advertisement

कैसे बनें मुनाफे में हिस्सेदार?
अब बात करते हैं कि आखिर कैसे 15,000 रुपये से भी कम के निवेश के जरिए आप स्विगी के मुनाफे में हिस्सेदार बन सकते हैं, तो इसका कैलकुलेशन बेहद आसान है. दरअसल, Swiggy ने इश्यू के तहत 38 शेयरों का लॉट साइज तय किया है, मतलब किसी भी निवेशक को कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. अब अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो इतने शेयरों के लिए कुल निवेश की रकम 14,820 रुपये होगी. इसके बाद आपका आईपीओ निकलने पर अगर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग प्रॉफिट पर होती है, तो फिर इस मुनाफे में आपका हिस्सा भी पक्का रहेगा.

शेयर बाजार में कब होगी लिस्टिंग?
Swiggy IPO क्लोज होने के बाद 11 नवंबर को आईपीओ का अलॉटमेंट प्रोसेस शुरू होगा और निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होने का सिलसिला 12 नवंबर को होगा. इसके बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 13 नवंबर को होगी. बता दें कि स्विगी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे. ग्रे-मार्केट में इस आईपीओ के परफॉर्मेंस की बात करें, तो कंपनी के शेयर मंगलवार को दोपहर 2 बजे पर 7 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. इस हिसाब से देखें, तो इसकी संभावित लिस्टिंग 397 रुपये पर हो सकती है.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Rajasthan: रणथंभौर से 25 बाघ लापता, वन विभाग में मचा हड़कंप; बनाई जांच कमेटी

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व से 25 बाघ लापता हैं। इस बारे में करीब एक वर्ष से अधिक समय तक बेखबर रहा प्रदेश का वन विभाग अब सक्रिय हुआ है।

कमेटी दो महीने में रिपोर्ट देगी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now