बीच-बीच में 'सरदार उधम' और 'मद्रास कैफे' जैसी फिल्मों से जायका बदलने वाले डायरेक्टर शूजित सरकार का सिग्नेचर स्टाइल है- स्लाइस ऑफ लाइफ. हिंदी में इसका मतलब 'जिंदगी का एक टुकड़ा' टाइप कुछ बनता है. कहने का अर्थ ये है कि एक ऐसी कहानी जो जिंदगी को रियलिटी के चश्मे से, बहुत करीब से दिखाती हो. ना कि 'यथार्थ से विराट' टाइप ग्रैंड सिनेमाई स्टाइल में.
'विक्की डोनर', 'पीकू' और 'अक्टूबर' जैसी फिल्में बना चुके शूजित सरकार अब अभिषेक बच्चन के साथ अपनी अगली फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका टाइटल है 'आई वांट टू टॉक' (I Want To Talk) यानी 'मैं बात करना चाहता हूं.' फिल्म का ट्रेलर आ गया है और इन दिनों थोक के भाव बरस रही मसाला एंटरटेनर फिल्मों के बीच ये फिल्म एक शांत, राहत भरी सुबह जैसी लग रही है.
मौत की खिड़की से झांकता जिंदगी का एक टुकड़ा
'आई वांट टू टॉक' अर्जुन (अभिषेक बच्चन) नाम के एक किरदार की कहानी है, जो शायद ऐसी किसी मेडिकल कंडीशन से गुजर रहा है जिससे उसकी बोलने की क्षमता पर असर पड़ने वाला है या शायद उनकी जान बचना मुश्किल है. ट्रेलर की शुरुआत में ही अभिषेक का किरदार किसी सीरियस सर्जरी से गुजरा हुआ नजर आता है, जिससे उसके जबड़े और चेहरे का निचला हिस्सा इस तरह हो गया है कि वो बात नहीं कर पा रहा.
फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि अभिषेक को अपनी कंडीशन का पता चल गया है. और बात करने की क्षमता पर असर पड़ने से पहले वो बहुत कुछ बोलना चाहते हैं. उन्हें बहुत सारे लोगों से माफी मांगनी है, जिनके साथ वो वक्त नहीं बिता पाए. कई लोगों के सामने वो कुछ चीजों का पश्चाताप सा करना चाहते हैं.
जब किसी इंसान के पास वक्त कम हो, तो वो रिश्तों को किस नजर से देखता है. वो अपनी पर्सनल स्ट्रगल को किस तरह पहचानता है और जिंदगी को किस लेंस में रखकर देखता है, 'आई वांट टू टॉक' ऐसी ही कहानी लेकर आ रही है. और जब कहानी में कोई डार्क ट्विस्ट छुपा हो तो ह्यूमर भी डार्क ही हो जाता है, जो बाकी किरदारों के साथ अर्जुन के इंटरेक्शन में नजर आता है. यहां देखिए 'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर:
दमदार है अभिषेक का काम
पिछले कुछ समय से अभिषेक बच्चन बहुत अलग तरह के रोल चुन रहे हैं. उनकी पिछली रिलीज 'घूमर' भी इस बात का सबूत थी. अब अभिषेक ने ऐसा किरदार चुना है जो किसी भी तरह एक रेगुलर बॉलीवुड किरदार नहीं कहा जा सकता. इस किरदार को ट्रीट करते हुए उनमें एक अलग सा ठहराव नजर आ रहा है जो शूजित सरकार का स्टाइल है. ऐसे में इन दोनों का कॉम्बिनेशन जिंदगी का एक खूबसूरत मैसेज डिलीवर करने के लिए तैयार नजर आ रहा है.
जॉनी लीवर भी ट्रेलर के एक सीन में अभिषेक के साथ नजर आते हैं. उन्हें इस तरह की कहानी में देखना काफी रिफ्रेशिंग है. डिजिटल क्रिएटर अहिल्या बमरू, अभिषेक की बेटी के रोल में हैं. और जयंत कृपलानी उस डॉक्टर के रोल में हैं जिसका ह्यूमर अभिषेक से भी डार्क है. थिएटर्स में टिपिकल फॉर्मुला मसाला फिल्मों की बमबारी के बीच 'आई वांट टू टॉक' एक रिलैक्स अंदाज वाली खूबसूरत कहानी डिलीवर करने के लिए तैयार नजर आ रही है. ये फिल्म 22 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.