IBPS ने क्लर्क पद का नाम बदला, अब कहा जाएगा ग्राहक सेवा सहयोगी

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

IBPS Clerk Name Changed: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क पद का नाम बदल दिया है. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा को अब ग्राहक सेवा सहयोगी (आईबीपीएस क्लर्क के बजाय आईबीपीएस CSA) के लिए भर्ती परीक्षा कहा जाएगा.

आधिकारिक अधिसूचना में लिखा है, 'सक्षम प्राधिकारी के निर्णय के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लेरिकल कैडर के लिए पदनाम में बदलाव किया गया है. क्लर्क के मौजूदा पदनाम को बदलकर “ग्राहक सेवा सहयोगी” (सीएसए) कर दिया गया है और पदनाम में यह बदलाव 01.04.2024 से प्रभावी है. इसके बाद, CRP CLERK-XIV को CRP-CSA-XIV [ग्राहक सेवा सहयोगियों (CSA) की भर्ती के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया] के रूप में समझा और पढ़ा जाएगा.'

इसके अलावा नोटिस में यह भी जानकारी दी गई है कि 1 जुलाई 2024 के नोटिस में बाकी सभी जानकारी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाकी जानकारी वैसी ही रहेंगी. बता दें कि आईबीपीएस ने 1 जुलाई 2024 को 6,128 क्लर्क पदों (अब सीएसए) के लिए भर्ती निकाली थी. आईबीपीएस ने प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 1 अक्टूबर 2024 को जारी किया था. इसके बाद 13 अक्टूबर 2024 को मेन्स एग्जाम आयोजित किया गया था. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

आईबीपीएस का नोटिस यहां देखें-

IBPS RRB PO Mains Result 2024 Out: मेन्स का रिजल्ट जारी
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मेन्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. आईबीपीएस की इस भर्ती अभियान के माध्यम से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप ए अधिकारियों (स्केल I, II और III) और ग्रुप बी कार्यालय सहायकों (बहुउद्देशीय) के 9,923 पद भरे जाएंगे. जो उम्मीदवार मेन्स एग्जाम में क्वालीफाई हुए हैं, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी डिटेल्स जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

नहाय-खाय आज, लेकिन कैसे छठ पूजा पर पहुंचे बिहार? फ्लाइट का किराया दुबई से भी ज्यादा

Delhi to Patna Flight Ticket Price: आज यानी मंगलवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. इसका समापन शुक्रवार 8 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर किया जाएगा.लेकिन छठ मनाने के लिए बिहार तक पहुंचने में लोगों को काफ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now