Rohit Bal Last Rites: फैशन इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे रोहित बल के निधन ने सभी को हिलाकर रख दियाहै. कश्मीर से आए रोहित ने इंडियन फैशन को दुनियाभर में अलग पहचान दिलाई थी. उनके जाने से फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड और फैशन की दुनिया से जुड़े सितारे भी दुखी हैं.डिजाइनर का अंतिम संस्कार शनिवार शाम को दिल्ली में हुआ.
रोहित बल के अंतिम संस्कार में पहुंचे सितारे
रोहित बल का अंतिम संस्कार उनके भाई ने किया. यहां फैशन डिजाइनर को श्रद्धांजलि देने के लिएएक्ट्रेस और पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी पहुंची थीं. स्मृति के अलावा एक्टर अर्जुन रामपाल,FDCI के प्रेसीडेंट सुनील सेठी संग बहुत-से मॉडल्स और डिजाइनर जैसे रोहित गांधी और वरुण बहल भी पहुंचे. दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाटमें रोहित बल का अंतिम संस्कार हुआ. यहां स्मृति ईरानी को डिजाइनर के परिवार से मिलते और शोक जताते देखा गया.
डिजाइनर की याद में उनके परिवार ने सोमवार को शाम 4 बजे प्रार्थना सभा भी रखी है. ये सभा दिल्ली के साई इंटरनेशनल सेंटर में की जाएगी. रोहित बल के अचानक हुए निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी. बताया गया था कि डिजाइनर को दिल से जुड़ी बीमारी थी, जिसके चलते वो एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. अपनी बीमारी के चलते उन्होंने फैशन की दुनिया से दूरी बना ली थी. हालांकि पिछले ही साल उन्होंने इंडस्ट्री में कमबैक किया था.
सलमान ने दी श्रद्धांजलि
इस बीच सुपरस्टार सलमान खान ने भी डिजाइनर रोहित बल के निधन पर शोक जताते हुए एक पोस्ट शेयर की है. X पर सलमान खान ने लिखा, 'रेस्ट इन पीस रोहित.'
2024 में किया था आखिरी शो
लैक्मे फैशन वीक 2024 में रोहित बल ने अपना आखिरी शो किया था. यहां उनके बनाए डिजाइनर आउटफिट को पहनकर अनन्या पांडे ने रैंप वॉक की थी. अनन्या, रोहित की शोस्टॉपर थीं. रैंप पर एक्ट्रेस संग रोहित बल ने भी वॉक किया था, जहां उन्हें लड़खड़ाते देखा जाएगा. रोहित यहां काफी कमजोर भी नजर आए थे. डिजाइनर के निधन की खबर पर उनके करीबियों को विश्वास नहीं हो रहा है. प्रोड्यूसर करण जौहर ने बताया कि जब उन्हें ये खबर मिली तब उन्होंने रोहित के डिजाइन किए कपड़े ही पहने हुए थे. ये खबर उनके लिए बेहद शॉकिंग थी.
कौन थे रोहित बल
रोहित बल का जन्म 8 मई 1961 को कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था. श्रीनगर से उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई की. फिर उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था. रोहित ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन का कोर्स किया था. 1986 में उन्होंने अपने भाई के साथ ऑर्किड ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना कर अपने फैशन करियर की शुरुआत की थी. साल 1990 में रोहित ने अपने कलेक्शन को इंडिपेंडेंटली लॉन्च किया. आगे चलकर वो इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बने.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.