70 हजार रुपये के लिए हुआ था चाचा-भतीजे का कत्ल, दिल्ली डबल मर्डर केस में नया खुलासा

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

दिवाली की रात दिल्ली के शाहदरा में हुए चाचा भतीजे के डबल मर्डर मामले में नाबालिग आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से हत्या की वजह सामने आई है.

70 हजार रुपयोंके लिए हत्या

डीसीपी शाहदरा प्रशान्त गौतम ने बताया कि जानकारी के मुताबिक मृत आकाश ने आरोपी नाबालिग को कोई काम सौंपा था जिसके बदले उसे 70 हजार रुपये देने की बात हुई थी. अब काम पूरा हो जाने पर आकाश न तो पैसे दे रहा था और न ही आरोपी का फोन उठा रहा था. इस वजह से नाबालिग बेहद गुस्से में था. उसने एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया और दीपावली के दिन मौका देखकर आकाश हत्या को अंजाम दिया.

17 दिन से हत्या की प्लानिंग कर रहा था नाबालिग

उन्होंने बताया कि आरोपी के टारगेट पर सिर्फ आकाश था, लेकिन पहले कृष को गलती से गोली लगी, इसके बाद ऋषभ ने जब आरोपी को पकड़ना चाहा यो उसने ऋषभ को भी गोली मार दी.उन्होंने आगे बताया कि नाबालिग 17 दिन से इस हत्या की प्लानिंग कर रहा था और वह पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है.

Advertisement

बताते चलेंकि ये पूरा मामला दिवाली के दिन गुरुवार का है जब शाहदरा में एक परिवार अपने घर के बाहर दिवाली मना रहा था जब दो हथियारबंद लोग आए और एक 40 साल के शख्स और उसके 16 साल के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं शख्स का 10 साल का बेटा घायल हो गया. पुलिस ने वारदात के कुछ देर बाद ही नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया जबकि शूटर की तलाश जारी है.

'काम हो गया तो न पैसे दिए न फोन उठाया'

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने बताया कि उसी ने इस कत्ल की साजिश रची थी. उसी ने शूटर हायर किया था, और मौका देखकर दीवाली की रात पहचान करवाने के बाद शूटर से गोली चलवाई. आरोपी ने बताया कि आकाश ने उसे कोई टास्क दिया था और टास्क पूरा हो जाने पर जब पैसे देने की बारी आई तो आकाश ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया था.इसी वजह से उसने उसकी हत्या की प्लानिंग की.

पीड़ित परिवार कारिश्तेदार है आरोपी

इससे पहले मृतक आकाश के भाई और ऋषभ के पिता योगेश ने बताया था कि हमलावर हमारा रिश्तेदार ही है. मास्टरमाइंड मेरा ही भतीजा लगता है. वह मेरे ताऊ के बेटे का बेटा है. वह आया उसने मेरे भाई के पैर छूए और फिर उसको मरवा दिया. मेरे बेटे ने अपने चाचा के हमलावरों को पकड़ना चाहा तो उसे भी मार दिया.योगेश ने ये भी दावा किया था कि आरोपी नाबालिग ने ही आकाश से पैसे उधार लिए थे जिन्हें वापस मांगने पर उसने आकाश ही हत्या की साजिश रची.

Advertisement

पांव छूकर आशीर्वाद लिया और कर दी हत्या

दिवाली पर हुए इस हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें पीले कुर्ते में 40 साल के आकाश और उनका 16 साल का भतीजा ऋषभ गली में चटाई बम जलाने जा रहे हैं.वहीं उनका 10 साल का बेटा कृष दरवाजे पर खड़ा होकर ये सब देख रहा है. इतने में दो लोग स्कूटी से आते हैं और स्कूटी पर बैठा शख्स आकाश के पांव छूकर आशीर्वाद लेता है. दूसरा शख्स स्कूटी से उतरकर खड़ा है. वह अचानक कमर से बंदूक निकालता है और आकाश पर गोली चला देता है. दरवाजे के भीतर एक गोली कृष को भी लगती है. वहीं पटाखा जला रहा ऋषभ जब तक कुछ समझ पाता तब तक स्कूटी सवार भागने लगते हैं. ऋषभ उनके पीछे भागता है तो वे उसे भी गोली मार देते हैं और निकल जाते हैं.

इधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि खुद मृत आकाश के खिलाफ हत्या के प्रयास जैसे संगीन धाराओं के तहत करीब छ: मामले दिल्ली के थानों में दर्ज हैं जिनमें गैंबलिंग एक्ट की धारा भी शामिल है. साथ ही आकाश के भाई योगेश के खिलाफ भी 14 मामले दर्ज हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव में मध्यप्रदेश और असम की गूंज, नेताओं के वार-पलटवार से गरमाएगा माहौल

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Election 2024) के प्रचार युद्ध में मध्यप्रदेश और असम की राजनीति का भी समावेश होगा। अभी तक यह एकतरफा चल रहा था। अब इसमें परस्पर बातें और आरोप-प्रत्यारोप का क्रम भी तेज होने की संभावना है। भाजपा की

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now