सिंघम 3- सिम्बा की फ्लर्टिंग-रामायण से जुड़े सीन्स पर CBFC ने चलाई कैंची

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

आज देवगन की मल्टी-स्टारर फिल्म 'सिंघम 3' रिलीज के लिए तैयार है. 1 नवंबर पर दिवाली के मौके पर सिंघम और उसकी पलटन दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है. इस शुक्रवार, 'सिंघम अगेन' का क्लैश कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से होने जा रहा है. अब फिल्म को सीबीएफसी से सर्टिफिकेट भी मिल गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव करवाए और कुछ सीन्स को कटवाएहैं.

CBFC ने करवाए बड़े बदलाव

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्टके मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'सिंघम 3' को UA सर्टिफिकेटदिया है. हालांकि फिल्म को कुछ बदलावों से भी गुजरना पड़ा. फिल्मको देख रही सेंसर बोर्ड की कमिटी ने पिक्चर में दो जगह 23 सेकेंड लंबे 'मैच कट' सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है. इस सीन में भगवान राम, मां सीता और हनुमान को सिंघम, अवनी और सिम्बा के रूप में दिखाया गया है. इसी तरह सिंघम और श्री राम के पैर छूने वाले सीन को भी बदलने को कहा गया है.

इसके अलावा भी बहुत से कट्स फिल्म में लगे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को एक 16 सेकेंड का सीन काटने को कहा है. इसमें रावण, मां सीता को पकड़ रहा है, खींच रहा है और धक्का दे रहा है. एक 29 सेकेंड के सीन में हनुमान को जलतेऔर सिम्बा को फ्लर्ट करते दिखाया गया है. सेंसर बोर्ड ने इस सीन को भी डिलीट करवा दिया है. फिल्म में 4 जगह जुबैर नाम के किरदार के डायलॉग को बदलवाया गया है. साथ ही करीना कपूर के किरदार अवनी के कुछ सीन्स में भी बदलाव हुए हैं.

Advertisement

इतना ही नहीं, एक 26 मिनट का डायलॉग और सीन भी सेंसर बोर्ड ने बदलवाया है. इसके लिए कहा गया कि ये भारत के पड़ोसी राज्यों के साथ अंतरराष्ट्रीय रिश्तों पर असर डाल सकता है. साथ ही पुलिस स्टेशन में किसी का सिर काटने का सीन ब्लर कर दिया गया है. इसी सीन में से धार्मिक झंडे को बदलवाया गया है और बैकग्राउंड में चल रहे शिव स्त्रोत को डिलीट करवा दिया गया है.जुबैर का एक डायलॉग, 'तेरी कहानी का रावण मैं हूं, तेरे चहीते को भेज' और सीन में झंडे का रंगभी बदलवा दिया गया है.

फिल्म में डाला गयाडिस्क्लेमर

सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से पिक्चर की शुरुआत में डिस्क्लेमर लगाने को भी कहा है. इसमें लिखा होगा, 'ये फिल्म पूरी तरह से काल्पनिक है. फिल्म की कहानी भले ही भगवान राम से प्रेरित है, लेकिन इस फिल्म के कोई भी किरदार भगवान के रूप में न देखे जाएं. कहानी में आज की दुनिया के लोग... समाज, उनकी संस्कृति और परंपरा दिखाई गई हैं.' येडिस्क्लेमर स्क्रीन पर 1 मिनट 19 सेकेंड के लिए दिखाया जाएगा. इसी के साथ 7 मिनट 12 सेकेंड के कुल कट्स फिल्म में लगाए गए हैं. 28 अक्टूबर को सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास किया है. ये 2 घंटे, 24 मिनट और 12 सेकेंड लंबी फिल्म है.

Advertisement

डायरेक्टर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सिंघम 3' में अजय देवगन के साथ करीना कपूरखान, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण नजर आने वाले हैं. जैकी श्रॉफ, दयानंद शेट्टी, श्वेता तिवारी, अश्विनी कालसेकर संग अन्य इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल निभा रहे हैं. अर्जुन कपूर इस पिक्चर के विलेन बने नजर आएंगे. 1 नंवबर को 'सिंघम 3' सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Diwali 2024: दिवाली कल, मिलेगा इतने घंटे का पूजन मुहूर्त, जानें पूजा की विधि

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now