सलमान खान की जान को खतरा, डरी सोहेल की एक्स-वाइफ, सताई बच्चों की चिंता

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों का असर अब उनके परिवार पर भी पड़ने लगा है. छोटे भाई सोहेल खान की एक्स-वाइफ सीमा सजदेह ने इस पर चिंता जाहिर की है. सीमा को अपने बच्चों की चिंता सताने लगी है. उन्होंने कहा कि बहुत जाहिर सी बात है कि ये आपको परेशान करेगा.

सीमा को सताई बच्चों की चिंता

सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लगातार जान से मारने की धमकी मिली हैं. इतना ही नहीं उनके घर पर भी गोलियां बरसाई गई थीं. इस धमकियों और हमलों से घर में डर का माहौल हैं. सलमान के काला हिरण शिकार मामले से नाराज बिश्नोई समाज ने उनसे उनके मंदिर में जाकर माथा टेकने और माफी मांगने की डिमांड की है. सलमान की एक्स-भाभी सीमा सजदेह ने भी इसे लेकर अपना कन्सर्न शो किया है. उन्होंने बताया कि शुरू से सलमान के साथ उनका और बच्चों का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड रहा है. भले ही उनका सोहेल से तलाक हो चुका है लेकिन वो आज भी एक दूसरे की उतनी ही फिक्र करते हैं.

सीमा ने कहा- जब हमने शो के पहले सीजन की शूटिंग शुरू की थी, तब मैं सोहेल से शादी के बंधन में बंधी हुई थी. मेरे और सोहेल के दो खूबसूरत बच्चे हैं और खान परिवार के सदस्यों के साथ हमारा रिश्ता हमेशा बना रहेगा. चाहे हम अपनी-अपनी जिंदगी में आगे क्यों न बढ़ जाएं. जब धमकियों के बारे में खबरें आ रही थीं, तो मैं निश्चित रूप से अपने बच्चों के लिए फिक्रमंद थी और ईमानदारी से कहूं तो सभी के लिए. ये सही में हर तरह से आपको परेशान करता है क्योंकि आप आखिर में सभी की सुरक्षा के बारे में चिंता करते हैं.

Advertisement

हो चुका है सोहेल से तलाक

सीमा सजदेह इन दिनों बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स में नजर आ रही हैं. वो हर दिन परिवार-बच्चों को लेकर नए खुलासे करती दिख रही हैं. सीमा ने हाल ही में सलमान और पूरे खान फैमिली की तारीफ करते हुए कहा था कि वो अरबाज खान से तलाक के बाद भी जिस तरह से मलाइका अरोड़ा के साथ खड़े रहे थे. वो काबिल-ए-तारीफ है. ऐसे हौंसला सिर्फ अपने ही बढ़ा सकते हैं.

सीमा और सोहेल ने 1998 में परिवार की रजामंदी के बिना भाग कर शादी की थी. 24 साल तक शादीशुदा जिंदगी जीने के बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया था. दोनों का 2022 में तलाक फाइनल हुआ था. सीमा ने अलग होने की वजह आपसी झगड़े को बताया था. सीमा के मुताबिक, हम रोज इतना लड़ते थे हर बात पर कि थक गए थे. बेहतर था कि इस कड़वाहट को खत्म कर हम अलग हो जाएं. कपल के दो बेटे हैं- निर्वान और योहान.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Diwali 2024: दिवाली कल, मिलेगा इतने घंटे का पूजन मुहूर्त, जानें पूजा की विधि

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now