महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सियासी पार्टियों के दांव चौंका रहे हैं. हां, कुछ घंटे पहले जब भाजपा की प्रवक्ता शायना एन. सी. को सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने टिकट दिया तो लोग भी भ्रम में पड़ गए. 51 साल की शायना को मुंबादेवी से उतारा गया है. दिलचस्प यह है कि शिवसेना की 15 कैंडिडेट्स की लिस्ट आने के कुछ घंटे बाद भाजपा प्रवक्ता शायना सोमवार को शिवसेना में शामिल हुईं. मतलब अब वह शिवसेना नेता शायना एनसी कही जाएंगी.
वर्ली से थी चर्चा लेकिन...
यह सीट मुंबई लोकसभा का हिस्सा है. 2009 से कांग्रेस यहां जीतती रही है. वैसे, शायना (शाइना एनसी) के बारे में कहा जा रहा था कि भाजपा उन्हें वर्ली सीट से टिकट दे सकती है लेकिन यह शिवसेना के पास चली गई और मिलिंद देवड़ा को यहां से उतारा गया. अब शिवसेना ने मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व भाजपा नेता और प्रवक्ता शायना एनसी को कांग्रेस उम्मीदवार अमीन पटेल के खिलाफ मैदान में उतारा है. पटेल ने 2009, 2014 और 2019 में लगातार तीन बार जीत हासिल की है.
शायना ने महाराष्ट्र चुनाव में गठबंधन उम्मीदवार के रूप में टिकट मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महायुति लीडरशिप का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वह मुंबई के लोगों के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनकी उम्मीदवारी मुंबई के लोगों की सेवा करने और उनकी मुखर आवाज बनने का अवसर है. शायना ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महायुति के नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहती हूं... मैं दक्षिण मुंबई में ही रही हूं और मुझे पता है कि यहां के नागरिकों को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, चाहे वह क्लस्टर विकास हो, स्थानीय स्वच्छता या खुली जगह हो.'
मेरा कोई पीए नहीं
सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में वह शिवसेना में शामिल हुईं. शिवसेना से अपनी उम्मीदवारी के बारे में उन्होंने कहा, 'यह हमेशा महायुति नेतृत्व तय करता है कि किस उम्मीदवार को कहां से मैदान में उतारा जाना चाहिए. मैं सिर्फ विधायक नहीं बनना चाहती बल्कि लोगों की आवाज बनना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि मैं लोगों को विश्वास दिलाती हूं कि मेरा कोई निजी सहायक (पीए) नहीं है, मैं अपने सभी कॉल का जवाब देती हूं और मैं हमेशा अपने नागरिकों और सभी मतदाताओं के लिए सुलभ और जवाबदेह रहूंगी. आज वह नामांकन दाखिल करेंगी. उससे पहले मुंबा देवी मंदिर जाएंगी.
सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महाविकास अघाड़ी (शिवसेना-यूबीटी, एनसीपी-शरद पवार गुट और कांग्रेस) विधानसभा चुनावों में जोर-शोर से आजमाइश कर रहे हैं. भाजपा शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने वाले हैं, जिसमें सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 23 नवंबर को मतगणना होगी. 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं. 2014 में भाजपा को 122, शिवसेना को 63 और कांग्रेस को 42 सीटें मिली थीं.
शायना एनसी (Shaina NC) के बारे में
शायना के फेसबुक पेज के मुताबिक वह एक सोशल वर्कर, राजनेता के साथ ही फैशन डिजाइनर भी हैं. टीवी डिबेट में वह अब तक भाजपा की मुखर आवाज बनकर अपना पक्ष रखती रही हैं.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.