मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक स्कूल शिक्षिका से बलात्कार की सनसनीखेज घटना सामने आई है. इस वारदात के बाद आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी. इस वजह से पीड़िता ने जहर खाकर जान दे दी. उसके परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सीहोरा थाना प्रभारी मनोज कुरील ने बताया कि आरोपी की पहचान ओमकार पटेल (55) के रूप में हुई है. 22 वर्षीय पीड़िता एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी. 26 अक्टूबर (शनिवार) को वो स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने घर लौट रही थी, तभी जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर सिहोरा में आरोपी ने उसे रास्त में रोक लिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ओमकार पटेल ने चाकू की नोंक पर महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया. इसके बाद उसे किसी को भी घटना के बारे में बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. इस वारदात के बाद पीड़िता अपने घर पहुंची. वहां उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. उसकी हालत बहुत खराब हो गई.
उसे आनन-फानन में रविवार देर रात सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पीड़िता के परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
बताते चलें कि इसी महीने जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र में रेप एक आरोपी ने घर में घुसकर पीड़िता और उसकी मां पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था. इसके बाद खुद को उसी घर के बाथरूम में बंद करके आत्महत्या कर ली. इस वारदात में घायल मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जानकारी के अनुसार, जिले के गोहलपुर के रहने वाले 26 साल के विशाल उर्फ लोकेश राजपूत के खिलाफ एक लड़की ने रेप का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर विशाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. करीब तीन महीने जेल में रहने के बाद विशाल जमानत पर रिहा हो गया.
उसने रेप केस में समझौता करने का दबाव बनाया. इस पर लड़की और उसकी मां ने दोबारा पुलिस थाने में विशाल के खिलाफ धमकाने और राजीनामा करने का दबाव बनाने की शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद विशाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जमानत पर छूटने के बाद उसने घटना को अंजाम दिया था.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.