बम की धमकी के बाद अकासा एयरलाइन की फ्लाइट की गोरखपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

4 1 13
Read Time5 Minute, 17 Second

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बम की धमकी मिलने के बाद अकासा एयरलाइन की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. ये फ्लाइट रविवार को बेंगलुरु से गोरखपुर होते हुए दिल्ली जा रही थी. इसी बीच रास्ते में फ्लाइट में बम रखे जाने की सूचना मिली. इसके बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की जांच कराई गई.

गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक आरके पाराशर ने बताया कि एयरपोर्ट पर गहन जांच के दौरान फ्लाइट में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. ये फ्लाइट रविवार की दोपहर 1:33 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराई गई. इसके बाद करीब 1:50 बजे दरवाजा खुला. इस फ्लाइट में 174 यात्री और तीन नवजात बच्चे सवार थे.

आरके पाराशर ने बताया कि फ्लाइट और यात्रियों की जांच दोपहर 2:42 बजे तक जारी रही और विमान दोपहर 3:43 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ. विमान के पहुंचने से पहले गोरखपुर एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई. इसमें पुलिस, भारतीय वायुसेना, बम निरोधक दस्ता, दमकल और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंच गईं.

उन्होंने बताया कि स्थिति को संभालने के लिए वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और विमान की गहन जांच की गई, जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. सब कुछ साफ होने के बाद विमान ने दिल्ली के लिए रवाना किया गया. दो दिन पहले भी इसी तरह की धमकी मिली थी.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, रविवार को भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित लगभग 50 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अकासा एयर ने कहा कि उसकी 15 उड़ानों को सिक्योरिटी अलर्ट मिला. इसके बाद सभी विमानों की गहन जांच की गई. कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने के बाद सभी विमानों को परिचालन के लिए छोड़ा गया.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Diwali 2024: दिवाली कल, मिलेगा इतने घंटे का पूजन मुहूर्त, जानें पूजा की विधि

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now