कुछ फिल्में ऐसी होती हैं कि कम बजट के होने के बावजूद बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के कामयाबी हासिल करती है. वहीं, कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो बड़े बड़े बजट में बनाई तो जाती हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मुंह की खाती हैं. चलिए आपको आज एक ऐसी ही देश की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म के बारे में बताते हैं जिसने सिर्फ कुछ हजार रुपये का बिजनेस किया था. जिसे खरीदने के लिए कोई ओटीटी वाला भी तैयार नहीं था.
जी हां, ये फिल्म देश की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म में शुमार हैं. जिसे बनाने के लिए मेकर्स ने 45 करोड़ रुपये का खर्चा तो किया लेकिन कमाई हुई थी सिर्फ 60 हजार रुपये. मतलब कि मेकर्स को 99.99% का चूना लगा था. ये इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी.
क्राइम थ्रिलर फिल्म इस फिल्म का नाम है 'द लेडी किलर' जो कि साल 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को अजय बहल ने बनाया था. ये इंडिया की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस फ्लॉप फिल्म थी जिसमें अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर नजर आए थे. फिल्म एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी.
टी-सीरीज के बैनर तले बनी फिल्म 'द लेडी किलर' को लेकर रिपोर्ट्स का दावा है कि इसे लेकर मेकर्स ने 45 करोड़ रुपये का बजट फूंका था. लेकिन कमाई चिल्लर में हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 65 हजार रुपये का ही बिजनेस किया था.
छोटी-सी फ्रॉक में ये हसीना तो सुर्ख लाल सूट में मांग भरकर आईं सोनाक्षी, दिवाली पार्टी में बॉलीवुड पर भारी पड़ीं टीवी एक्ट्रेसेज
क्यों हुई थी फ्लॉप रिपोर्ट्स का दावा है कि 'द लेडी किलर' को अधूरी ही रिलीज कर दिया या था. क्लाईमेक्स भी पूरा शूट नहीं हो सका था. इसी वजह से इसकी डील ओटीटी प्लेटफॉर्म से भी टूट गई थी. शुरुआत में चर्चा थी कि 'द लेडी किलर' को नेटफ्लिक्स पर खरीदा गया है लेकिन जब विवाद हुआ और क्वालिटी चेक में नेटफ्लिक्स ने इसे रिजेक्ट कर दिया.
यूट्यूब पर करनी पड़ी रिलीज 'द लेडी किलर' को अधूरे रूप से ही रिलीज करने के विवाद को देखते हुए अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर ने भी नाराजगी जाहिर की थी. इतना बवाल हुआ तो उन्होंने भी इसे प्रमोट नहीं किया. जब ओटीटी से भी मुंह की खानी पड़ी तो 'द लेडी किलर' को यूट्यूब चैनल में फ्री में ही रिलीज करनी पड़ी थी. अभी तक 2.4 मिलियन यूजर्स इसे देख चुके हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.