Ghaziabad- मां ने नशे के लिए रुपये देने से किया माना, तो कलयुगी बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी हत्या, तीन गिरफ्तार

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, 4 अक्टूबर को 47 वर्षीय संगीता त्यागी का शव मंडोला गांव में लावारिस हालत में मिला था.मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मृतका के छोटे बेटे सुधीर और उसके दोस्तों सचिन व अंकित को गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि सुधीर पहले डीजे का काम करता था, लेकिन नशे की लत लगने के बाद उसकी मां ने पैसे देने से मना कर दिया.सुधीर को मां से 20 हजार रुपये चाहिए थे ताकि वह अपने डीजे के काम को ठीक कर सके, लेकिन उसकी नशे की आदत के कारण मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया.इसी बात से नाराज सुधीर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मां की हत्या का षड्यंत्र रचा.

कलयुगी बेटे ने किया मां का मर्डर

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका का बेटा सुधीर उर्फ मोहित हीहत्या का मुख्य आरोपी है. जब पुलिस ने उसे और उसके दो दोस्तोंसचिन और अंकित को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

Advertisement

पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया

घटना के दिन सुधीर ने अपनी मां को मोटरसाइकिल पर बिठाकर ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में ले गया, जहां गैस एजेंसी के पास उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ईंट से कई बार वार करके मां को मौत के घाट उतार दिया.पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के मुताबिक, सुधीर पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Jharkhand Election 2024: झारखंड में 7 और सीटों पर Congress के प्रत्याशियों का एलान, पढ़ें पूरी लिस्ट यहां

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, रांची। Jharkhand Congress Candidate List: झारखंड में कांग्रेस ने 7 और सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में पाकुड़ से आलमगीर आलम की पत्नी निशत आलम को टिकट दिया गया है। वहीं, बरही से अरुण सा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now