बंटेंगे तो कटेंगे... इस नारे के साथ मुंबई में लगे CM योगी के पोस्टर, क्या है प्लान

CM Yogi Adityanath Poster in Mumbai: हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे की गूंज सुनाई दे रही है. चुनावों से पहले मुंबई के कई इलाकों में योगी की फोटो के साथ 'बंटेंगे तो कटेंग

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

CM Yogi Adityanath Poster in Mumbai: हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे की गूंज सुनाई दे रही है. चुनावों से पहले मुंबई के कई इलाकों में योगी की फोटो के साथ 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे वाले पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में योगी आदित्यनाथ की फोटो और उनका संदेश लिखा हुआ है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के दौरान ये नारा दिया था. तब उन्होंने कहा था, 'बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे.'

मुंबई में किसने लगवाए 'कटेंगे तो बंटेगे' वाले पोस्टर?

महाराष्ट्र चुनाव के बीच मुंबई में सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे वाले पोस्टर को विश्वबंधु राय नाम के शख्स के द्वारा लगाया गया है. बताया जा रहा है कि विश्वबंधु राय BJP समर्थक है. हालांकि, अभी तक बीजेपी की ओर से इस पोस्टर पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. दरअसल, हरियाण विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे ने कमाल किया था और पार्टी ने जीत हासिल की थी. वहीं, अब चुनावों से पहले ये नारा महाराष्ट्र की सियासत की केंद्र में पहुंच गया है.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान, 23 नवंबर को परिणाम

बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटें के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है और सभी सीटों पर एक ही चरण की वोटिंग होगी. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और 29 अक्टूबर से नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Delhi Metro Rail Job 2024: बिना परीक्षा दिल्ली मेट्रो रेल में नौकरी पाने का मौका, 72600 रुपये तक मिलेगी सैलरी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now