डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bus Accident In Kota।राजस्थान के कोटा में सोमवार दोपहर एक स्कूल बस सड़क दुर्घटना की शिकार बन गई। जानकारी के मुताबिक, बस की स्टीयरिंग व्हील फेल में खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से ड्राइवर ने बस पर कंट्रोल खो दिया। बस मुख्य सड़क से करीब 10 फीट नीचे जा गिरी। हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ।
बस के शीशे तोड़कर बच्चों को किया गया रेस्क्यू
इस दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हैं। वहीं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। बस के शीशे को तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया।कोटा उत्तर के वार्ड-29 के पूर्व पार्षद लटूर लाल के अनुसार अचानक बस पलटने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। बस स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.