IND vs BAN 1st T20 Playing XI- रफ्तार के किंग मयंक यादव ने किया डेब्यू... बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में नीतीश रेड्डी को भी मौका

4 1 1066
Read Time5 Minute, 17 Second

IND vs BAN 1st T20 Playing XI: भारतीय टीम और बांग्लादेशके बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैदान पर पहली बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है.मैच में भारतीय प्लेइंग-11 को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पीड स्टार मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू का मौका दिया है. मयंक ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दौरान लगातार 150 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी करके फैन्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.

156.7 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से डाली गेंद

हालांकि इंजरी के चलते उन्हें टूर्नामेंट के बीच से ही हटना पड़ा था. मयंक ने आईपीएल में अपनी 156.7 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डालकर सनसनी फैला दी थी. तभी से फैन्स उन्हें रफ्तार के किंग भी कहने लगे थे.

अब उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) केऑलराउंडर नीतीश रेड्डी भी IPL 2024 में छा गए थे. वैसे भी शिवम दुबे के बाहर हो जाने के चलते प्लेइंग-11 के लिएनीतीश की दावेदारी काफी मजबूत हो गई थी.

Advertisement

मैच में भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-11:

भारतीय टीम:अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव.

बांग्लादेश टीम:लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

भारत और बांग्लादेश की टीमें जब भी टी20 सीरीज में आमने-सामने आई हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा ही भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 जून 2009 को नॉटिंघम में खेला गया था. वहीं आखिरी मुकाबला 22 जून 2024 को नॉर्थ साउंड में हुआ था.

15 सालों के दरयान दोनों देशों के बीच 14 टी20 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान बांग्लादेश की टीम को सिर्फ एक बार जीत मिल सकी है. यह मुकाबला 3 नवंबर 2019 को दिल्ली में खेला गया था. जहां बांग्लादेशी टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी. यदि पिछले 5 टी20 मुकाबलों में टक्कर की बात करें, तो इस दौरान भारत को ही जीत मिली है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND vs AUS Test Series: कोहली-सिराज के बाद जडेजा... ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर टीम इंडिया, मेलबर्न टेस्ट से पहले गर्माया माहौल

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now