लोडेड रिवॉल्वर का क्या कर रहे थे गोव‍िंदा, अस्पताल से क्यों बनाया वीड‍ियो? हीरो नंबर 1 ने दिए सारे जवाब

4 1 13
Read Time5 Minute, 17 Second

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 कहलाने वाले गोविंदा अस्पताल से घर लौट आए हैं. 1 अक्टूबर को एक्टर के साथ उनके घर पर ही एक हादसा हो गया था. जानकारी के मुताबिक, गोविंदा अपने घर पर अपनी लाइसेंस्डरिवॉल्वरचेक कर रहे थे. लेकिन रिवॉल्वर उनके हाथ से छूटकर गिरा और मिसफायर हो गया. गोविंदा की गन से चली उनके ही पैर में लग गई.एक्टर ने मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में अपना इलाज करवाया. अब घर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की हैऔर अपने साथ हुए वाकये के बारे में खुलकर बताया.

अब कैसे हैं गोविंदा?

अपना हाल बताते हुए गोविंदा ने कहा, 'अब अच्छा हूं मैं. मैं क्रिटिकेयर अस्पताल का धन्यवाद देता हूं. आदरणीय नाम जोशी जी, मासूमाजी, हेमल भगत जी, अमित जी,जो वहां के डॉक्टर हैं आप सब लोगों का धन्यवाद. और वहां की जो नर्सें हैं, बहुत बहुत शुक्रिया अदा करना चाहूंगा और वहां का स्टाफ जो है,सभी का धन्यवाद. और साथ में प्रेस का धन्यवाद. सम्पूर्ण देश में जो मुझे प्रेम मिला,जो-जो मेरे चाहने वाले जहां-जहां हैं, पत्रकार वर्ग के हों या प्रशासन वर्ग से या पुलिसवाले हों, आप सब लोगों का धन्यवाद. आदरणीय शिंदे साहब (मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे) का और जो-जो भी जहां-जहां से राजनीति से आएनेता लोग हैं आप सभी का धन्यवाद. कला वर्ग से जुड़े हुए जो मेरे कलाकार हैं जिनका मैसेज आया, फोन आया, जो मुझे मिलने आए, मैं सब लोगों का धन्यवाद देता हूं. मेरे पास अल्फाज नहीं हैं, शब्द नहीं है कि मैं आपका कैसे शुक्रिया अदा करूं.'

Advertisement

लोग गोविंदा कोदोबारा डांस करते हुएकब देख पाएंगे? इस सवाल के जवाब में गोविंदा ने कहा, 'आप लोग प्रार्थना कीजिए, क्योंकि थोड़ा गहरा लग गया था. जब लगा, तब विश्वास नहीं हुआ. ऐसा लगा कि ये क्या हो गया.'

1 अक्टूबर कि सुबह कैसे लगी गोली

सभी के मन में सवाल है कि आखिर गोविंदा के पैर में गोली कैसे लगी? इस बारे में उनसे पूछे जाने पर एक्टर ने बताया, 'मैं निकल रहा था शो के लिए, कोलकाता के लिए. यही सवेरे का टाइम था 5-पौने 5 बजे का, और उस टाइम पर वो गिरी और चल पड़ी. मुझे ऐसा लगा, कुछ ऐसा झटका तो लगा कि क्या हुआ. मैंने देखा तो पूरा (खून का) फव्वारा निकल रहा था बाहर. फिर मैंने सोचा कि इसे किसी और तरीके से किसी चीज से जोड़ा न जाए, किसी को कष्ट न दिया जाए. मैंने वीडियो तैयार कर ली और डॉक्टर अग्रवाल के पास गया. अग्रवाल जी के घर गया तो वो साथ आए और उनके साथ ही मैं क्रिटिकेयर अस्पताल गया.'

आगे गोविंदा से पूछा गया किसुबह काम पर जाते हुए वोलोडेड रिवॉल्वर लेकर आखिर क्या कर रहे थे?इसपर एक्टर ने कहा, 'देखिए सुबह जब हम तैयार हो रहे होतेहैं, तो मजे में हमें लगता है कि जो है सब सही है. किसी प्रकार के कष्ट नहीं हैं, तकलीफ नहीं है. मैं थोड़ा मस्त रहा करता हूं, सहज रहा करता हूं. तो विचार नहीं किया था ऐसा, परंतु सतर्क रहना चाहिए.जो-जो, जहां-जहां हैईश्वर से प्रार्थना है कि किसी के साथ ऐसा गलत नहीं हो. परंतु प्रेरणा लें कि सतर्क रहना चाहिए.'

Advertisement

क्या गोविंदा को है किसी का डर?

गोविंदा से पूछा गया कि आप इंडस्ट्री के सबसे हंसमुख एक्टर हैं आपको किसका डर है, जो आपको रिवॉल्वर चाहिए? इसपर उन्होंनेने कहा, 'फेम इज अ फ्लेम, और आपको उस फ्लेम (आग) को लेकर जागरूक रहना चाहिए, जो दुनियाभर में है. ये एक अग्नि की तरह होती है जिस वक्त आपको शोहरत मिलती है, उसपर से संभालकर चलना होता है. जहां प्रेम करने वाले होते हैं, वहां पर बहुत सारे लोग होते हैं जो ईर्ष्या करने वाले होते हैं. और ईर्ष्या का भी इतना ज्यादा कष्ट नहीं होता, जो कष्ट होता है स्पर्धा से निकलता है. लेकिन मेरा ये कहना है कि किसी प्रकार से इसे जोड़ा न जाए और गलतफहमी न हो और प्रार्थना और दुआएं जो मुझे मिली हैं, जो अरदास और प्रेयर की गई हैं, उनका मैं धन्यवाद देता हूं. खासतौर पर आप पत्रकार लोगोंका.'

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND vs NZ 2nd Test Day 1 Score LIVE: पुणे में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू, भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में भारी बदलाव

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now