यहूदियों और मुसलमानों के लिए शुक्रवार का दिन इतना खास क्यों होता है? जानें इसके मायने

<

4 1 36
Read Time5 Minute, 17 Second

यहूदी धर्म और इस्लाम दोनों में शुक्रवार का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. यह दिन दोनों धर्म में आस्था और कम्युनिटी गैदरिंग के तौर पर मनाया जाता है. यहूदी शुक्रवार के दिन शब्बत मनाते हैं जो उत्सव मनानेऔर प्रार्थना का दिनहोता है. छुट्टियां मनाने के लिए लोग साल में आने वाले त्योहारों का इंतजार करते हैं लेकिन यहूदी धर्म में हर हफ्ते यह दिन एक बेहद पवित्र उत्सव की तरह मनाया जाता है.

यहूदियों के लिए बेहद पवित्र है शबात

सब्बात जिसे हिब्रू भाषा में शबातऔर यिडिश भाषा में शब्बोस के नाम से जाना जाता है, यह शुक्रवार को सूर्यास्त के समय शुरू होता है और शनिवार की शाम को हवदलाह के साथ समाप्त होता है. यह एक ऐसा समारोह है जो शबातसे नियमित सप्ताह शुरू होने का प्रतीक होता है.

इसलिए मनाते हैंशब्बात

यहूदी धर्म की धार्मिक पुस्तक तोरा में बताया गया है कि दुनिया बनाने के बाद ईश्वरके आराम करने की कथा से प्रेरित शबातका दिन सृष्टि का जश्न मनाता है और दैनिक जीवन की व्यस्त गति से राहत प्रदान करता है. यह आराम, आनंद और ईश्वर की प्रशंसा का दिन है जो लोगों को अपने आस-पास के अजूबों को देखने के लिए आमंत्रित करता है.

शबातसृजन का उत्सव मनाता है और दैनिक जीवन की व्यस्तता से इंसानों को आराम और सुकूनप्रदान करता है.

Advertisement

शबातयहूदी लोगों के जीवन का आधारहै. जैसा कि प्रमुख यहूदी विचारक अहद हा-अम ने कहा, 'यहूदी लोगों ने जितना शबातका पालन किया है, उससे कहीं ज्यादा शबातने यहूदी लोगों को साथ रखाहै. यह दुनिया भर के यहूदियों को एकजुट होने का अवसर देता है.'

मुसलमानों के लिए भी पवित्र है शुक्रवार
इसी तरह शुक्रवार मुसलमानों के लिए भी एक महत्वपूर्ण दिन है जिसे सप्ताह के किसी भी अन्य दिन की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. यह वह दिन है जब मुसलमान सामूहिक प्रार्थना जुमा के लिए इकट्ठा होते हैं जहां वो इस्लामीउपदेश सुनने के लिए एक साथ जमा होते हैं जो ईश्वर और इस्लाम के बारे में उनकी समझ को बढ़ातीहै. ऐसामाना जाताहै कि शुक्रवारअपने गुनाहों की माफी मांगनेऔर अल्लाह की नेमतमिलने का विशेष दिनहै.

इन दोनों धर्म को मानने वाले लोगों के लिए शुक्रवार का दिनकाफी पवित्र और आस्था कादिन होता है. शबातऔर जुमा दोनों यहूदी और मुस्लिम जीवन के धार्मिकऔर आध्यात्मिक मूल्यों को जानने, समझने, पालन करने और जश्न मनाने का मौका होता है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Belaganj Upchunav Result: बेलागंज में क्यों हार गई RJD? उम्मीदवार ने खुद बताई वजह, बोले- कुछ युवाओं ने...

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, गया।बेलागंज विधानसभा के राजद उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह ने कहा कि बेलागंज की जनता जो निर्णय किया हैं, हम उसका सम्मान करते हैं। मेरा परिवार पिछले कई वर्षो से बेलागंज की जनता की सेवा कर रहे थे। लेकिन चुनाव में कहां चू

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now