IND Vs BAN, 2nd Test Day 4 Live Score- बांंग्लादेश की आधी टीम आउट, सिराज की गेंद पर रोहित ने पकड़ा धांसू कैच

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

India Vs Bangladesh, 2nd Test Day 4LiveScores: भारतऔर बांग्लादेश टीम के बीच कानपुर टेस्ट मैच का आज (30 सितंबर)चौथा दिन है. बांग्लादेश की पहली पारी जारी है और उसने 5 विकेट के नुकसानपर 150के करीब रन बना लिए हैं.मोमिनुल हक और शाकिब अल हसन क्रीज पर हैं. चौथे दिन के खेल से जुड़ी अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...

इस मुकाबले में बारिश का कहर देखने को मिला है. तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी क्योंकिभारी बारिश के चलते मैदान काफी गीला था. वहीं दूसरे दिन भी बारिश के चलतेएक भी गेंद का खेल नहीं हुआ था. जबकिखराब रोशनीऔर बार‍िशके कारण पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका था.मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला क‍िया. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से जीत हासिल की थी. रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया था.

बांग्लादेश की पहली पारी में अब तक के हाइलाइट्स

बांग्लादेश ने इस मुकाबले में सधी शुरुआत की. लेक‍िन मैच में अपना ओवर ही करने आए आकाश दीप ने जाक‍िर हसन को स्ल‍िप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया. उस समय बांग्लादेश टीम का स्कोर 26 रन हुआ था. वहीं स्कोरबोर्ड पर 29 रन ही टंगे थे, तो आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (24) को LBW क‍िया. लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 74/2 हुआ. लेकिन लंच के तुरंत बाद अश्व‍िन की गेंद पर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (31) रन पर LBW हो गए थे. नजमुल के आउट होने के कुछ देर बार मौसम ने ऐसा खलल डाला,फिर चौथे दिन ही जाकर खेल शुरू हो सका.

Advertisement

चौथे दिन के खेल में बांग्लादेश को जल्द ही झटका लग गया, जब मुश्फिकुर रहीम को जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन गेंद पर क्लीनबोल्ड किया. मुश्फिकुर रहीम ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए. रहीम के आउट होने के कुछ देर बाद मोमिनुल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. फिर बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा, जब लिटन दास को मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया. उस समय बांग्लादेश का स्कोर 148 रन था.

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के आंकड़े देखे जाएं तो एक बेहद द‍िलचस्प चीज निकलकर सामने आती है.कानपुर में 24टेस्ट मैचों में केवल एक बार ऐसा हुआ था, किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्ड‍िंग चुनी.तब यह टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. यह मैच 1964 में खेला गया था.उस मुकाबले में त‍ब भारतीय टीम ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, यह मुकाबला ड्रॉ रहा था.

ऐसे हैंइस मैदान पर भारत के आंकड़े
1952 में कानपुर के ग्रीनपार्क में सबसे पहले कोई टेस्ट मैच खेला गया था. तब से अब तक यहां कुल 23 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इन 23 मैचों में भारतीय टीम ने 7 मुकाबले यहां जीते हैं. वहीं 3 मुकाबलों में उसे हार मिली है. वहीं 13 मैच ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश की टीम कानपुर के मैदान में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलने उतरी है.

Advertisement

17 सीरीज सेभारत है घर पर अजेय
भारत का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. साल 2012 से घर में टीम इंड‍िया ने धांसू खेल द‍िखाया है. तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा. यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज में अपराजित है. दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में रौंदने के बाद भारत आई है. भारतीय टीम यदि कानपुर टेस्ट को जीतती या ड्रॉ करवाती है, तो उसकी यह घरपर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी.

भारतऐसी पहली टीम है जिसने अपने घर पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीती. अब उसके पास अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका है. इस मामले में दूसरे नंबर परकंगारू टीम है जिसनेघर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम है. उसने पहली सीरीज नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक जीती. जबकि दूसरी सीरीज जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच जीती थी.

टीम लगातार घरेलू टेस्ट सीरीज कब से कब तक
भारत 17 फरवरी 2013 अभियान जारी
ऑस्ट्रेलिया 10 नवंबर 1994 नवंबर 2000
ऑस्ट्रेलिया 10 जुलाई 2004 नवंबर 2008
वेस्टइंडीज 8 मार्च 1976 फरवरी 1986
वेस्टइंडीज 7 मार्च 1998 नवंबर 2001
साउथ अफ्रीका 7 मई 2009 मई 2012

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज
2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता

Advertisement

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड
कुल मैच 14
भारत जीता 12
बांग्लादेश जीता 0
ड्रॉ 2

कानपुर टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (व‍िकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

WhatsApp पर फौजी की पत्नी का फोटो लगाने पर हुआ विवाद, 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत; सैनिक समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, सिरसा। चट्ठा गांव में शनिवार रात को वॉट्सऐप स्टेटस पर महिला की फोटो लगाने पर हुए झगड़े में वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। रविवार को डबवाली के नागरिक अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से प

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now