अनकैप्ड प्लेयर बनकर खेलेंगे धोनी, प्लेयर रिटेंशन नियम की पांच बड़ी बातें

इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन रूल सामने आ चुके हैं। बेंगलुरु में गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मेगा ऑक्शन से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए। अब टीमें ऑक्शन से पहले छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी, जिसमें नीलामी के दौरान एक '

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन रूल सामने आ चुके हैं। बेंगलुरु में गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मेगा ऑक्शन से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए। अब टीमें ऑक्शन से पहले छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी, जिसमें नीलामी के दौरान एक 'राइट टू मैच' (आरटीएम) कार्ड भी शामिल होगा। टीम के पर्स को 100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है। चलिए रिटेंशन पॉलिसी को समझते हैं।

5 इंटरनेशनल प्लेयर रिटेन करने के बाद ₹45 करोड़ ही बचेंगे​

5 इंटरनेशनल प्लेयर रिटेन करने के बाद ₹45 करोड़ ही बचेंगे​

आप पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते है, लेकिन तब आपके पास नीलामी के लिए 45 करोड़ रुपये ही बचेंगे, जिससे उन्हें बाकी 20 खिलाड़ी खरीदने होंगे। अनकैप्ड खिलाड़ी को चार करोड़ रुपए में रिटेन किया जा सकेगा। अनकैप्ड प्लेयर भी किसी भी देश का हो सकता है। मेगा ऑक्शन में हर बार विदेशी और भारतीय प्लेयर रिटेन करने की लिमिट तय होती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। फ्रैंचाइजी चाहें तो पांचों भारतीय या पांचों विदेशी प्लेयर्स को भी रिटेन कर सकती हैं।

धोनी अनकैप्ड प्लेयर बनकर खेल सकेंगे

धोनी अनकैप्ड प्लेयर बनकर खेल सकेंगे

चेन्नई सुपर किंग्स को रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का अगली सीजन खेलने का रास्ता खुल चुका है। धोनी अब अनकैप्ड प्लेयर बनकर टूर्नामेंट में खेल सकेंगे। दरअसल, आईपीएल ने अपने पिछले नियम को फिर से शामिल करने का फैसला किया है, जिसमें पांच साल पहले संन्यास ले चुके भारतीय खिलाड़ी को ऑक्शन में बतौर अनकैप्ड रजिस्टर्ड करना होता था। आपको याद होगी कि माही ने 2020 में अचानक संन्यास ले लिया था, लेकिन भारत के लिए आखिरी मैच 2019 में खेला था। इस तरह 2025 के IPL तक उनके रिटायरमेंट और आखिरी मैच दोनों को पांच साल से ज्यादा का समय हो जाएगा।

पहले नंबर पर रिटेन प्लेयर को मिलेंगे 18 करोड़​

पहले नंबर पर रिटेन प्लेयर को मिलेंगे 18 करोड़​

फ्रैंचाइजी को अगले सीजन के लिए ‘नीलामी कम रिटेनशन’ की 120 करोड़ रुपये की राशि के अलावा 12.60 करोड़ रुपये की एक निश्चित राशि रखनी होगी। पहले नंबर पर रिटेन खिलाड़ी को 18 करोड़, दूसरे नंबर पर रिटेन खिलाड़ी को 14 करोड़ और 11 करोड़ रुपये की तीसरी रिटेनशन राशि होगी। हालांकि अगर कोई फ्रेंचाइजी चौथे और पांचवें रिटेनशन का विकल्प चुनती है तो उन्हें फिर से क्रमशः 18 करोड़ रुपये और 14 करोड़ रुपये देने होंगे।

पहली बार प्लेयर्स को मिलेगी मैच फीस​

पहली बार प्लेयर्स को मिलेगी मैच फीस​

2022 में आयोजित पिछली मेगा नीलामी में एक टीम को अधिकतम चार रिटेन करने की अनुमति थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने लीग में खेलने के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों के लिए 7.50 लाख रुपये की निश्चित मैच फीस की भी घोषणा की जिसमें उन्हें अपने वेतन के अतिरिक्त 1.05 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी। यानी एक 'अनकैप्ड' भारतीय खिलाड़ी (जो आईपीएल के तीन मैच खेल सकता है) को 20 लाख रुपये का न्यूनतम आधार मूल्य और इसके अलावा 22.5 लाख रुपये मिलेंगे। इसलिए वह तीन घंटे के सिर्फ तीन मैच खेलकर एक सत्र में 42.5 लाख कमा सकता है जबकि अगर वह एक सत्र में 10 रणजी ट्रॉफी खेल खेलता है तो उसे सिर्फ 24 लाख रुपये मिलेंगे।

इम्पैक्ट प्लेयर नियम जारी रहेगा​

इम्पैक्ट प्लेयर नियम जारी रहेगा​

बहुचर्चित ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम को जारी रखने का फैसला किया गया है। इम्पैक्ट सब को आईपीएल 2023 के दौरान पेश किया गया था और तब से इस नियम पर सभी की राय काफी बंटी हुई है क्योंकि इससे ऑलराउंडरों का महत्व कम हो गया था। जुलाई में टीम मालिकों के साथ बीसीसीआई की बैठक में भी दिल्ली कैपिटल्स जैसी कुछ फ्रैंचाइजी पूरी तरह से ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम को बरकरार रखने के पक्ष में थीं।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Doctor Murder Case: सीबीआई को जांच में मदद कर सकती हैं पोस्टमॉर्टम की तस्वीरें, फोरेंसिक जांच के लिए भेजा दिल्ली

राज्य ब्यूरो, स्वर्णिम भारत न्यूज़, कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में पीड़िता के पोस्टमॉर्टम की तस्वीरें सीबीआइ को जांच में मदद कर सकती हैं। पीड़िता के एक सहपाठी ने

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now