आजकलकिडनी स्टोन या गुर्दे की पथरीकाफी आम समस्या बन चुकी है. लेकिन इसे गंभीरता से लेना बेहद जरूरी है.किडनी शरीर का बेहद अहम अंग है और यह खून को फिल्टर करने का काम करता है. खून को फिल्टर करते हुएउसमें मौजूद सोडियम, कैल्शियम और अन्य मिनरल्स के महीन कण यूरीन के साथ शरीर से बाहर निकल जाते हैं लेकिनजब खून में कैल्शियम, फॉस्फोरस,सोडियम समेत अन्य मिनरल्स की मात्रा बढ़ जाती है तो यह किडनी में जमा होकर स्टोन के छोटे छोटे टुकड़ों का रूप ले लेते हैं जिसे किडनी स्टोन कहते हैं.
यह एक सामान्य लेकिन गंभीर बीमारी है जिसमें मरीज को अपने खानपान का ध्यान रखने की जरूरत होती है.यहां हम आपकोबताएंगे कि किडनी में स्टोन होने पर मरीजों को खानपान में क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए.
नमक सीमित करें
शरीर में सोडियम यानी नमकका उच्च स्तरयूरीनमें कैल्शियम को बढ़ासकता है. इसलिए भोजन में ज्यादानमक डालने से बचेंऔर प्रसंस्कृतखाद्य पदार्थों पर चेक करें कि उनमें कितना सोडियम है. फास्ट फूड में सोडियम की मात्रा अधिक हो सकती हैलेकिन रेस्तरां के भोजन में भी सोडियम की मात्रा अधिक हो सकती है. इसलिए आप रेस्तरां वालों सेखाने मेंज्यादा नमक न डालने का अनुरोधकर सकते हैं.
मीट का सेवन कम करें
रेड मीट, पोर्क, चिकन, पोल्ट्री और अंडे जैसे फूड आपके शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा को बढ़ाते हैं. अधिक मात्रा में प्रोटीन खाने से मूत्र में साइट्रेट नामक रसायन भी कम होता है. साइट्रेट का काम गुर्दे की पथरीको रोकना है. इसलिए प्लांट बेस्ट प्रोटीन का सेवन करें. इनमेंक्विनोआ, टोफू (बीन्स दही), हम्मस, चिया बीज और ग्रीक दही शामिल हैं. चूंकि प्रोटीन ओवरऑल हेल्थ के लिए जरूरी हैइसलिए अपने डॉक्टर से चर्चा करें कि आपको प्रतिदिन कितना प्रोटीन खाना चाहिए.
कोल्ड ड्रिंक और कैफीन
कोल्ड ड्रिंक और कैफीन कासेवन भी किडनी स्टोन की दिक्कत को बढ़ा सकता है क्योंकि इनमेंडिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है.किडनी में स्टोन होने पर बहुत ज्यादा चाय और कॉफी पीने से बचना चाहिए. कोल्ड ड्रिंक से भी दूर रहना चाहिए. कोल्ड ड्रिंक में मौजूद फास्फोरिक एसिड से किडनी में स्टोन का खतरा बढ़ सकता है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.