हाई कोर्ट के जज ने मुस्लिम बहुल इलाके को क्यों कहा पाकिस्तान, जानें पूरा मामला

कर्नाटक हाई कोर्ट जज के बेंगलुरु के मुस्लिम बहुल इलाके को 'पाकिस्तान' कहने से विवाद पैदा हो गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर होने के साथ ही कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वह बेंगलुरु के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित गोरी पाल्या इलाके का जिक्र कर

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

कर्नाटक हाई कोर्ट जज के बेंगलुरु के मुस्लिम बहुल इलाके को 'पाकिस्तान' कहने से विवाद पैदा हो गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर होने के साथ ही कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वह बेंगलुरु के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित गोरी पाल्या इलाके का जिक्र कर रहे थे. मामला बीमा से जुड़ा था. जज साहब व्यवस्था को लेकर काफी नाराज दिखे. उन्होंने बताया कि कैसे दूसरे देशों में गाड़ियों को सख्ती के साथ लेन अनुशासन और स्पीड का ध्यान रखना होता है. इसी दौरान जस्टिस वी. श्रीशानंद ने उस इलाके का जिक्र करते हुए कहा, 'ऑटो रिक्शा में 13, 14, 15 स्टूडेंट्स बैठते हैं.' उन्होंने हाल में हुई एक वैन दुर्घटना की भी चर्चा की, फिर भी खचाखच लोग भरे जाते हैं. उस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई थी. जज साहब ने निराशा जाहिर करते हुए कहा, 'कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस निष्क्रिय है.'

...पाकिस्तान में है, भारत में नहीं

मैसूर रोड फ्लाईओवर की तरफ ट्रैफिक को लेकर हाई कोर्ट के जज ने आगे कहा, 'आप मैसूर रोड फ्लाईओवर की तरफ जाइए. हर ऑटो रिक्शा में 10 लोग होते हैं. यह (रूल) लागू नहीं होता क्योंकि मैसूर फ्लाईओवर से होकर गोरी पाल्या से बाजार की ओर जाने वाला रास्ता पाकिस्तान में है, भारत में नहीं. यह हकीकत है. चाहे आप वहां कितने भी सख्त पुलिस अधिकारी को रखें, उसे वहां पीटा ही जाएगा.'

Karnataka High Court judge refers to a locality in Bengaluru as Pakistan, sparks outrage on social media. #KarnatakaHighCourt #Bangalore pic.twitter.com/QOrpDkHWoN

— Bar and Bench (@barandbench) September 19, 2024

किस बात पर बोले जज साहब

इसी मामले में हाई कोर्ट के जज ने कहा कि विदेश में, अगर आप 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से भी जा रहे हैं तो पुलिस आकर आपको धीमी लेन में शिफ्ट कर देगी. यहां आप अपनी रफ़्तार से चलते हैं, कानून तोड़ते हैं और बच निकलते हैं. मजा क्या है? किसी भी निजी स्कूल में जाइए, आपको हमेशा छात्र स्कूटर चलाते हुए दिखेंगे. प्रिंसिपल कोई कार्रवाई नहीं करते, अभिभावक कोई कार्रवाई नहीं करते.

लोग क्या कह रहे

अब जज साहब के उसी बयान का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गोरी पाल्या में ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं. कई लोगों ने सोशल मीडया पर लिखा कि अगर न्यायपालिका से ऐसे बयान निकलकर आएंगे तो आम लोग भी भारतीय मुसलमानों पर बोलने के लिए प्रेरित होंगे. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने मुद्दे की गंभीरता की बात कही. उन्होंने कहा कि जज साहब ने जो भी बोला है, उसमें सच्चाई है. बात नहीं, मुद्दा समझिए.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Waqf Bill: JPC को मिले 91 लाख ई-मेल, 15 कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

Waqf Amendment Bill 2024: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर विस्तार से विचार-विमर्श करने के लिए बनाई गई जेपीसी को 18 सितंबर तक देशभर से 91 लाख 78 हजार से ज्यादा सुझाव ई-मेल के जरिए मिल चुके हैं. इतने बड़े पैमाने पर आ रहे सुझावों को देखते हुए एक तरफ जहा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now