दिल्ली-NCR में रिमझिम बारिश से कूल हुआ मौसम... लेकिन सड़कों पर भरा पानी, बढ़ाएगा दफ्तर जाने वालों की मुश्किल

4 1 14
Read Time5 Minute, 17 Second

मॉनसून अपने अंतिम चरण में भी तबाही मचा रहा है. पहाड़ी इलाकों में बारिश से लैंडस्लाइड्स हो रही हैं और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राष्ट्रीयराजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में कल (18सितंबर) दिनभर बारिश होती रही. रातभर भी जमकर बादल बरसे और अब सुबह-सुबह भी ये दौर जारी है. बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि अब बारिश की तीव्रता में कमी देखने को मिल रही है.

लगातार बारिश से तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. लोगों के एसी बंद हो गए हैं और पंखों की रफ्तार भी कम हुई है. सुबह के वक्त उठने में भी गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है. हालांकि, रोज-रोज की बारिश परेशानी का सबब भी बन रही है. कहीं जलभराव हो रहा है तो कहीं इमारतें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. आइये जानते हैं, आने वाले दिनों में यहां बारिश का दौर कब तक जारी रहने वाला है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

Delhi weather update

मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में आज, 19 सितंबर से बारिश की रफ्तार में कमी आएगी और तापमान में बढ़त होगी. हालांकि, अभी उमस की उम्मीद कम है. लेकिन जैसे-जैसे तापमान में बढ़ोतरी होगी, वैसे-वैसे उमस बढ़ सकती है. आज, 19 सितंबर दिल्ली में हल्की बारिश का अलर्ट है और न्यूनतम व अधिकतम तापमान 23 व 33 डिग्री रह सकता है. इसके बाद पूरे हफ्ते बारिश से राहत रहेगी और हल्का-हल्का तापमान बढ़ेगा.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

वहीं, स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में 19 सितंबर को बारिश की तीव्रता में कमी आएगी और बारिश का फैलाव (विस्तार) भी कम हो जाएगा. हालांकि, पूरे दिन में थोड़े-थोड़े अंतराल के साथ हल्की बारिश जारी रहेगी. तापमान दिन और रात दोनों समय में आरामदायक रहेगा, जिससे मौसम सुखद महसूस होगा.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

निम्न दबाव क्षेत्र की निकटता और मॉनसून ट्रफ दिल्ली के करीब होने से यहां बारिश की गतिविधि जारी है. 20 सितंबर से मौसम में सुधार होना शुरू हो जाएगा और अगले हफ्ते की शुरुआत, जिसमें वीकेंड भी शामिल है, तक मौसम अच्छा बना रहेगा. वहीं, मॉनसून की आखिरी बारिश से पहले राजधानी दिल्ली में अगले हफ्ते भी हल्की बारिश हो सकती है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Punjab News: किसानों को खाद के साथ अन्य उत्पाद बेचने वालों पर होगी कार्रवाई, चार टीमें गठित

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। किसानों को खाद के साथ जबरन अन्य कृषि उत्पाद बेचने से रोकने के लिए पंजाब कृषि और किसान कल्याण विभाग ने चार टीमें गठित की हैं। इन टीमों की निगरानी संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी करेंगे। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने आज

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now