IND vs BAN, Chennai Weather Forecast- चेन्नई में बारिश बिगाड़ेगी खेल... आज से शुरू होगा भारत-बांग्लादेश टेस्ट, जानिए कितने दिन बरसेंगे इंद्रदेव

4 1 11
Read Time5 Minute, 17 Second

IND vs BAN, Chennai Weather Forecast: भारतीय टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला मैच आज (19 सितंबर) से चेन्नई के एमए चिदंबरमस्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा. यह मुकाबला सुबह 9.30 से शुरू होगा.

मगर इस टेस्ट से पहले भारतीय फैन्स के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है. यह मौसम को लेकर है. दरअसल, टेस्ट मैच के दौरान इंद्रदेव जमकर बरस सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो मैच का नतीजा निकलना मुश्किल होगा. फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि क्या टेस्ट मैच के दौरान पांचों दिन बारिश की आशंका है? आइए जानते हैं इसी सवाल का जवाब...

गुरुवार को चेन्नई में मौसम का मिजाज

Accuweather.com के मुताबिक चेन्नई में गुरुवार (19 सितंबर) को बारिश की आशंका 46 प्रतिशत तक रहेगी. इस दिन अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. पूरी तरह बादल छाए रहने की आशंका 56 प्रतिशत है. हवाओं की गति 39 km/h तक रहेगी.

Advertisement

चेन्नई टेस्ट में पहले 2 दिन बारिश की आशंका

यदि Accuweather की मानें तो मैच के पहले दिन यानी 19 सितंबर को सबसे ज्यादा बारिश होने की आशंका है. इस दिन 46 प्रतिशत तक बारिश की आशंका जताई गई है. इसके अगले यानी मैच के दूसरे दिन 20 सितंबर को बारिश की आशंका 41 प्रतिशत तक है.

मगर राहत की बात यह है कि मैच के आखिरी 3 दिन बारिश की आशंका बेहद कम हो जाती है. चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान आखिरी तीन दिन शहर में बारिश की आशंका क्रमशः 25%, 24% और 25% रहेगी. ऐसे में इन आखिरी तीन दिनों में खेल पूरा होने की संभावना रहेगी.

चेन्नई में 19 से 23 सितंबर तक बारिश का हाल

तारीख: बारिश की आशंका
19 सितंबर: 46%
20 सितंबर: 41%
21 सितंबर: 25%
22 सितंबर: 24%
23 सितंबर: 25%

भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टेस्ट टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन, नईम हसन और खालिद अहमद

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रनअश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

UPSC ESE 2025: इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के आवेदन शुरू, फरवरी में होगा एग्जाम, देखें योग्यता

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now