UP- बच्चों की पढ़ाई के लिए लोन लिया था, किस्त ना चुकाने पर बैंककर्मी करते थे बेइज्जत, दंपति ने बेटी के साथ खाया जहर

4 1 29
Read Time5 Minute, 17 Second

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी और बेटी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के लिए प्राइवेट बैंक सेलोन लिया था. जिसकी किस्त वो चुका नहीं पा रहे थे.बैंक द्वारा उन परकिस्त भरने का दबाव बनाया जा रहा था. जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया.

जिले के थाना कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी संजीव राणा अपनी पत्नी प्रेमवती व एक बेटी पायल और दो बेटे रिंकू व पिंटू के साथ रह रहे थे. वो मेहनत-मजदूरी कर अपना और अपने बच्चों का भरण-पोषण करते थे. संजीव ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए प्राईवेट बैंक से लोन लिया था. लोन की किस्तें वो समय पर नहीं चुका पाए, तो बैंक कर्मी संजीव पर दवाब बनाने लगे.

एक परिवार के तीन सदस्यों ने किया सुसाइड

बताया जा रहा है कि बीती शाम बैंक कर्मी संजीव राणा के घर गांव में आए थे और बैंक की किस्तें जमा ना करने पर उसे बेईज्जत किया था. इससे आहत होकर संजीव राणा ने अपनी पत्नी प्रेमवती और बेटी पायल को जहर देकर खुदकुशी कर ली. तीनों की हालत बिगड़ता देख ग्रामीणों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement

बैंक की किस्त नहीं चुका पाने के चलते उठाया कदम

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि संजीव शनिवार की शाम को अपनी ससुराल से आए थे. आने के तुरंत बाद ही उन्हें उल्टियां करने लगे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. साथ ही बेटी और पत्नी की भी हालत गंभीर देखी, तो उन्हें उपचार के लिए मेरठ रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

क्या आप जानते हैं आलिया भट्ट का नया नाम? कपिल शर्मा के शो पर उठा इस राज से पर्दा

The Great Indian Kapil Show Season 2: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन लेकर जल्द हाजिर होने वाले हैं, जिसको लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. शो का पहला एपिसोड 21 सितंबर को

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now