पीटीआई, मुंबई। एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और फार्मा क्षेत्र के दिग्गज विरेन मर्चेंट की बेटी राधिका की शादी में आयोजन की भव्यता और मेहमानों की दिव्यता ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लेकिन इन आयोजन को इतना सफल बनाने के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम भी अद्वितीय रहे। क्यू-आर कोड से लेकर रंगीन कोड वाले रिस्टबैंड और स्टैंड-बाय मेडिकल टीम जैसे इंतजाम हर एहतियात के लिहाज से उम्दा रहे।
6 घंटे पहले भेजा गया क्यूआर कोड
मेहमानों में चाहे नेता हों या धर्म गुरु, फिल्मी सितारे या उद्योगपति सभी के हाथों में यह बैंड और सिक्योरिटी क्लीयरेंस के सभी मानकों के पालन के बाद ही आयोजन स्थल में प्रवेश मिला। अंबानी परिवार के मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में शनिवार को आयोजित 'शुभ आशीर्वाद' समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे। कई स्तर की सुरक्षा के तहत सभी मेहमानों को बेहद कीमती व शानदार निमंत्रण पत्र के साथ ड्रेस कोड समेत कुछ दिशा-निर्देश भी भेजे गए थे।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.