India Vs Zimbabwe 3rd T20I LIVE Score: भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबलाखेला जा रहा है. यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. इसके बाद टीम ने बगैर विकेट गंवाए 50 से ज्यादा रन बना लिए हैं. ओपनिंग में इस बार शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला है.
दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर
बता दें कि पहला मैच 13 रनों से जीतकर जिम्बाब्वे ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी. मगर दूसरा मुकाबला भारतीय टीम ने 100 रनों से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर कर दी.
जिम्बाब्वे की कमान सिकंदर रजा के हाथों में है. दूसरी ओर शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम यह तीसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त लेना चाहेगी.
भारतीय टीम में हुए4 बड़े बदलाव
इस मुकाबले के लिए कप्तान गिल ने अपनी प्लेइंग-11 में 4 बड़े बदलाव किए हैं. साई सुदर्शन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और मुकेश कुमार को बाहर किया है. जबकि संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और खलील अहमद को एंट्री मिली है. खलील ने पहला मैच भी खेला था. जबकि संजू, यशस्वी और शिवम इसी मुकाबले से टीम के साथ जुड़े हैं.
दूसरी ओर जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने अपनी प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए हैं. उन्होंने इनोसेंट काइया और ल्यूक जोंगवे को बाहर किया है. काइया चोटिल हैं. इन दोनों की जगह तदीवानाशे मारुमनी और रिचर्ड नगारवा को जगह मिली है.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच हेड-टु-हेड
भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 10टी20 मैच हुए हैं. इनमैचों में से भारत ने 7जीते हैं, जबकि जिम्बाब्वे 3मौकों पर विजयी हुआ. वहीं दोनों देशों के बीच कुल 66 वनडे मैच हुए हैं. इस में से भारतीय टीम ने 54 बार जीत हासिल की है.
जबकि 10 वनडे मुकाबलों में जिम्बाब्वे की टीम को जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच 2 मैच टाई रहे हैं. वहीं कुल 11 टेस्ट मैचों में 7 बार भारत को जीत मिली है, 2 बार जिम्बाब्वे तो 2 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं.
दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड
कुल टी20 मैच: 10
भारत जीता: 7
जिम्बाब्वे जीता: 3
भारत और जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और खलील अहमद.
जिम्बाब्वे टीम: वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी और टेंडाई चतारा.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.