Prize Money of 125 Crores for Team India- द्रविड़ को 5 करोड़, रिंकू को 1 करोड़... टीम इंडिया में ऐसे होगा BCCI की प्राइज मनी का बंटवारा

4 1 49
Read Time5 Minute, 17 Second

भारतीय क्रिकेट टीम ने यादगार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया था. 29 जून 2024को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी थी.भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. इससे पहले उसने महेंद्र सिंहधोनी की अगुवाई में 2007 के सीजन में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.

बीसीसीआई ने सौंपा था 125 करोड़ रुपये का चेक

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रणबोर्ड (BCCI) ने बंपर प्राइज मनी का ऐलान किया था. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया थाकि भारतीय टीम को बतौर प्राइज मनी 125 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. मुंबई में हुई विक्ट्री परेड के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपयेका चेक सौंप भी दिया था. शाह ने कहा था कि खिलाड़ियों, सपोर्टस्टाफ, कोच और चयनकर्ताओं के बीच ये प्राइज मनी बांटी जाएगी.

अब 125 करोड़ रुपये कीप्राइज मनी कोलेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्राइज मनी में से15 सदस्यीय टीम के सभी खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये मिलेंगे.इसके अलावा विजेता टीम केहेड कोच राहुल द्रविड़ को भी 5 करोड़ रुपये हासिल होंगे. वहीं बैटिंग कोच विक्रमराठौड़, फील्डिंग कोच टी. दिलीप और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे को 2.5-2.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी.

Advertisement

रिजर्व प्लेयर्स और सेलेक्टर्सकी भी चांदी

भारतीय टीम के तीन फिजियो, 3 थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट, 2 मसाज थेरेपिस्ट के अलावा स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच को भी 2-2 करोड़ रुपये मिलेंगे. जबकि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय चयन समिति के प्रत्येक मेम्बर को 1-1 करोड़ रुपये मिलेंगे.चार रिजर्व खिलाड़ियों रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद को भी 1-1 करोड़ रुपये मिलने जा रहे हैं.

बता दें कि टी20 वर्ल्डकप में भाग लेने गए भारतीय दल में कुल 42 लोग थे. इनमें टीम के वीडियो एनालिस्ट, टीम के साथ यात्रा करने वाले बीसीसीआई केस्टाफ मेम्बर्स(जिसमें मीडिया अधिकारी भी शामिल हैं) और टीम के लॉजिस्टिक्स मैनेजर भी शामिल हैं. बाकी के10.5 करोड़ (125-114.5) रुपये इनके बीच ही आवंटित होंगे.बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'खिलाड़ियों और सपोर्टस्टाफ को बीसीसीआई से मिलने वाली पुरस्कार राशि के बारे में बता दिया गया है और हमने सभी से बिल जमा करने को कहा है.'

ऐसे होगाप्राइज मनी का बंटवारा:

5 करोड़ 2.5 करोड़ 2 करोड़ 1 करोड़
रोहित शर्मा,विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत,यशस्वी जायसवाल, विक्रम राठौड़ (फील्डिंग कोच) कमलेश जैन, योगेश परमार और तुलसी राम युवराज (फिजियो) रिंकू सिंह, खलील अहमद (ट्रैवलिंग रिजर्व)
शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, टी. दिलीप (फील्डिंग कोच) राघवेंद्र दवगी, नुवान उदेनेके और दयानंद गरानी (थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट) आवेश खान, शुभमन गिल(ट्रैवलिंग रिजर्व)
हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज. पारस म्हाम्ब्रे (बॉलिंग कोच) राजीव कुमार और अरुण कनाडे (मसाज थेरेपिस्ट) अजीत अगरकर (चीफ सेलेक्टर)
राहुल द्रविड़ (हेड कोच) --------- सोहम देसाई (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच) सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत (सेलेक्टर्स)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

Advertisement

ट्रैवलिंग रिजर्व:रिंकू सिंह, खलील अहमद,आवेश खान, शुभमन गिल.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

चीन ने मानवयुक्त स्पेसशिप Shenzhou-19 लॉन्च किया

News Flash 30 अक्टूबर 2024

चीन ने मानवयुक्त स्पेसशिप Shenzhou-19 लॉन्च किया

Subscribe US Now