रोहित से पंत तक... सबने लगाए ठुमके, वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की खुशी का ठिकाना नहीं

नई दिल्ली: विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद आज यानी 4 जून को दिल्ली पहुंच गई है। बेरिल तूफान की वजह से भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने के कुछ दिन बाद भी बारबाडोस में रहना पड़ा। हालांकि अब वह दिल्ली पहुंच गए हैं

4 1 14
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद आज यानी 4 जून को दिल्ली पहुंच गई है। बेरिल तूफान की वजह से भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने के कुछ दिन बाद भी बारबाडोस में रहना पड़ा। हालांकि अब वह दिल्ली पहुंच गए हैं और दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल में ठहरे हैं। हालांकि होटल पहुंचते ही टीम का गजब स्वागत हुआ। होटल के एंट्रेंस पर खिलाड़ी जमकर नाचे।

बीसीसीआई ने अरेंज की स्पशेल फ्लाइट

बीसीसीआई ने अरेंज की स्पशेल फ्लाइट

भारतीय टीम को लाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्पेशल फ्लाइट अरेंज की। बीसीसीआई सचिव जय शाह पूरी मुस्तैदी से बारबाडोस में डटे रहे। उन्होंने न केवल टीम इंडिया, बीसीसीआई अधिकारियों, बल्कि पत्रकारों को भी स्वदेश लाने की व्यवस्था की।

राहुल द्रविड़ ने काटा खास केक

राहुल द्रविड़ ने काटा खास केक

टीम इंडिया जब होटल में पहुंची तो वहां खास केक इंतजार कर रहा था। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने केक काटकर जश्न मनाया।

रोहित शर्मा की खुशी देखते बन रही थी

रोहित शर्मा की खुशी देखते बन रही थी

विश्व विजेताओं के लिए बनाए गए खास केक को काटते वक्त टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की खुशी देखते बन रही थी।

सचिन के फैन सुधीर भी पहुंचे

सचिन के फैन सुधीर भी पहुंचे

महान सचिन तेंदुलकर के जबरा फैन सुधीर भी टीम होटल पहुंचे। उनके हाथ में तिरंगा था और शंख। भारत मात के जयकारे लगाते सुधीर जश्न मना रहे थे।

पंत और सिराज ने किया भांगड़ा

पंत और सिराज ने किया भांगड़ा

टीम बस से उतरने के बाद ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज ने होटल के बाहर जमकर भांगड़ा किया। पंत के हाथ में ट्रॉफी भी थी।

सूर्यकुमार यादव ने भी दिखाए डांस मूव्स

सूर्यकुमार यादव ने भी दिखाए डांस मूव्स

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी भांगड़ा करने वाले डांसर्स के साथ ढोल पर जमकर डांस किया।

हार्दिक पंड्या ने भी की मस्ती

हार्दिक पंड्या ने भी की मस्ती

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी मूड में नजर आए। वह भी अपने आसपास हो रहे नाच और ढोल की अवाज को एन्जॉय करते हुए नजर आए।

रोहित शर्मा भी खुद को नहीं रोक पाए

रोहित शर्मा भी खुद को नहीं रोक पाए

बज रहे ढोल और हो रहे डांस के बीच कप्तान रोहित शर्मा भी खुद को नहीं रोक पाए। वह भी होटल के बाहर नाचते हुए दिखे।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

हाथरस हादसा: पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया देवप्रकाश मधुकर, जरूरत पड़ने पर सूरजपाल से भी होगी पूछताछ

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, हाथरस। सत्संग हादसे के मुख्य नामजद आरोपी और प्रमुख सेवादार देवप्रकाश मधुकर के साथ ही दो अन्य आयोजकों को पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्या

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now