IND-W vs SA-W Test Match- टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप के बीच बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड, 20 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त, शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास

4 1 14
Read Time5 Minute, 17 Second

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच इकलौता टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन (28 जून) भारत की ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने धूम मचा दी. शेफाली और स्मृति मंधाना की भारतीय जोड़ी ने 292 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. यह वूमेन्स टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही.

भारत ने पाकिस्तानी रिकॉर्ड किया ध्वस्त

शेफाली और मंधाना ने इस तरह 2004 में कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की साजिदा शाह और किरण बलूच की 241 रनों की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया. देखा जाए तो यह महिला टेस्ट मैच में किसी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही. बता दें कि साल 1987 में वेदरबी में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए एलए रीलर और डीए एनेट्स की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के बीच 309 रनों की साझेदारी हुई थी.

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने इस तरह 2021 में ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ 167 रनों की अपनी पिछली सर्वश्रेष्ठ साझेदारी में सुधार किया. दोनों ने इसके साथ ही किसी भी विकेट के लिए पिछली सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी को भी पीछे छोड़ दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूनम राउत और थिरुष कामिनी के नाम था, जिन्होंने मैसूर में 2014 में साउथअफ्रीका के खिलाफ 275 की साझेदारी की थी.इस साझेदारी को डेलमी टकर ने मंधाना को 149 रन पर आउट कर तोड़ा.

Advertisement

शेफाली ने बनाया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड

मंधाना तो आउट हो गईं, लेकिन शेफाली ने यादगार दोहरा शतक लगाया. शेफाली ने महज 194 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया. यह वूमेन्स टेस्ट मैच में किसी बल्लेबाज का सबसे तेज दोहरा शतक रहा. शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पछाड़ दिया, जिन्होंने 256 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था. देखा जाए तोशेफाली वर्मा भारत की ऐसीदूसरी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वूमेन्स टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया है.

शेफाली वर्मा से पहले मिताली राज ही ऐसा कर पाई थीं. मिताली ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टॉन्टन टेस्ट मैचमें 214 रनों की पारी खेली थी. शेफाली वर्मा ने 197 गेंदों पर 205 रन बनाए, जिसमें 23 चौके और आठ छक्के शामिल रहे. वहीं मंधाना ने 161 गेंदों की पारी में 27 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया.

वूमेन्स टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक
194 गेंद- शेफाली वर्मा (भारत) vs दक्षिण अफ्रीका, 2024
256 गेंद- एनाबेल सदरलैंड (AUS) vs साउथ अफ्रीका 2024
313 गेंद- केरेन रोल्टन (AUS) vs इंग्लैंड 2001
345 गेंद- मिशेल गोस्को (AUS) vs इंग्लैंड 2001
374 गेंद- एलिसा पैरी (AUS) vs इंग्लैंड 2017

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Rajasthan: राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! भजनलाल सरकार ने 65 लाख लोगों के खाते में 650 करोड़ रुपये डाले

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को प्रदेशस्तरीय मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना की शुरूआत की है। योजना की पहली किस्त किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। प्रत्येक माह किसान को एक हजार रुपये

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now