India Semi Final Scenario, T20 World Cup- क्या भारतीय टीम हो सकती है वर्ल्ड कप से बाहर? पाकिस्तानी कर रहे दुआ, देखें समीकरण

4 1 27
Read Time5 Minute, 17 Second

India Semi Final Scenario, T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल की जंग बेहद रोचक हो गई है. सुपर-8 के ग्रुप-2 से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने क्वालिफाई कर लिया है. जबकि ग्रुप-1 अब भी पूरी तरह खुला हुआ है.

हालांकि ग्रुप-1 में भारतीय टीम 4 पॉइंट्स और बेहतरीन नेट रनरेट +2.425 के साथ टॉप पर काबिज है. इसके बावजूद भारतीय टीम पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

भारत के बाहर होने की दुआ कर रहे पाकिस्तानी

इसके लिए बाकी 2 टीमें ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को अपने मुकाबले काफी बड़े अंतर से जीतना होगा. ऐसे में अब पाकिस्तानी फैन्स भारतीय टीम के बाहर होने की दुआ करने लगे हैं.

कुछ तो सोशल मीडिया पर वो समीकरण भी शेयर करने लगे हैं, जिसके पूरे होने पर भारतीय टीम बाहर हो सकती है. सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड करने लगा है. आइए जानते हैं क्या है भारत के बाहर होने का समीकरण...

पाकिस्तानियों ने शेयर किए ये2 समीकरण

- आज (24 जून) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में यदि ऑस्ट्रेलिया 41 से ज्यादा रनों के अंतर से मुकाबला जीतती है, तो वो नेट रनरेट के मामले में भारत को पछाड़ देगी. साथ ही 4 अंक के साथ टॉप पर काबिज होगी. जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर आ जाएगी.

- इसके बाद ग्रुप-1 का आखिरी मैच 25 जून की सुबह अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा. यदि यह मैच अफगानिस्तान टीम 81 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से जीतती है, तो वो भी 4 अंक और बेहतर नेट रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर आ जाएगी. उस स्थिति में भारत तीसरे नंबर पर होगा और सेमीफाइनल से बाहर होगा.

यह समीकरण सच होना नामुमकिन जैसा है

हालांकि भारतीय टीम के बाहर होने की यह संभावनाएं बेहद कम हैं. कह सकते हैं कि ना के बराबर हैं. इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि दोनों मुकाबलों पर बारिश का साया मंडरा रहा है. यदि बारिश से कोई एक भी मैच रद्द होता है भारत सेमीफाइनल में होगा. ऐसे में पाकिस्तानी फैन्स सिर्फ अपनी खुशी के लिए यह समीकरण शेयर कर रहे हैं.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

UP Medical College : यूपी के इन तीन जिलों में PPP माॅडल पर खुलेंगे मेडिकल काॅलेज- सरकार बढ़ाने जा रही MBBS की सीटें

राज्य ब्यूरो, स्वर्णिम भारत न्यूज़, लखनऊ। प्रदेश में तीन जिलों में सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पीपीपी) पर मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। यह मेडिकल कालेज बागपत, कासगंज व हाथरस में स्थापित किए जाएंगे। जल्द कैबिनेट में इनके निर्माण का प्रस्ताव रखा जाएगा।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now