Punjab News- जेल से रिहाई के बाद पहली बार पंजाब आएंगे केजरीवाल, अमृतसर में आप प्रत्याशी कुलदीप के लिए करेंगे रोड शो

विक्की कुमार, अमृतसर। Arvind Kejriwal Visit Amritsar:आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) के हक में वीरवार को आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल रोड शो करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान भी खास

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

विक्की कुमार, अमृतसर। Arvind Kejriwal Visit Amritsar:आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) के हक में वीरवार को आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल रोड शो करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान भी खास तौर पर पहुंचेंगे।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार की शाम को ही अमृतसर पहुंचे। गुरुवार को धालीवाल के हक में होने वाला रोड शो लाहोरी गेट से चलेगा, जोकि बेरीगेट से होते हुए हिंदू कॉलेज, टोकरेयां वाला बाजार के नजदीक रोड शो पहुंचेगा।

वहां पर आप सुप्रीमों व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाषण देंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अपना संबोधन करेंगे। यह रोड शो वीरवार की शाम छह बजे के करीब शुरू होगा।

यह भी पढ़ें-Amritpal Singh: जेल से चुनाव मैदान में उतरा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल, जानिए कितनी संपत्ति का है मालिक?

केजरीवाल को मिली है अंतरिम जमानत

उल्लेखनीय है कि आप सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में शराब घोटाले के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आए है। जेल से बाहर आने के बाद वह पहली बार वीरवार को अमृतसर आएंगे। इस दौरान वह श्री हरिमंदिर साहिब में भी माथा टेकेंगे। माथा टेकने के पश्चात ही वह रोड शो करेंगे।

इस रोड शो में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल के साथ-साथ सभी हलकों के विधायक व लीडरशिप शामिल रहेगी।

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि आप सुप्रीमों व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान वीरवार को लोगों से मिलने आ रहे हैं। वह एक रोड शो करेंगे। यह रोड शो अमृतसर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत पर मुहर लगाएगा।

मेरे पास दो साल का रिपोर्ट कार्ड है: कुलदीप धालीवाल

उन्होंने कहा कि टिकट मिलने के बाद से अब तक वे विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के वार्डों और गांवों में आम लोगों के साथ 450 से अधिक बैठकें कर चुके हैं और उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

धालीवाल ने कहा कि हमारे पास आम आदमी पार्टी सरकार के दो साल के कार्यकाल में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में उठाए गए क्रांतिकारी कदम व लोगों के सामने रखने के लिए मेरा दो साल का रिपोर्ट कार्ड है।

दूसरी ओर, विपक्षी दलों के पास पुराने जुमलों को नये पैकेट में बंद कर जनता के सामने परोसने के अलावा कोई काम नहीं है। इस मौके पर उनके साथ लोकसभा प्रभारी इकबाल सिंह भुल्लर, जिला अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक तलवार, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन जसप्रीत सिंह, जिला सचिव मुखविंदर सिंह विरदी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-Ravikaran Singh Kahlon: अकाली दल ने रविकरण सिंह काहलों को पार्टी से निकाला, इस कारण हुआ एक्शन

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Diwali 2024: बाजार की भाग दौड़ में नहीं सजा पाएं हैं अपना घर, यहां देखें कुछ लास्ट मिनट डेकोरेटिव आइडियाज

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now