IPL Playoffs Scenario 2024- 4 दिन 5 मैच... IPL में 2 प्लेऑफ टीमों का इंतजार, जानिए क्या होगा धोनी-कोहली का हाल

4 1 39
Read Time5 Minute, 17 Second

IPL Playoffs Scenario 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन अब प्लेऑफ में एंट्री करने जा रहा है. दो टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. बाकी दो स्थानों के लिए 5 टीमों के बीच टक्कर है.

आईपीएल के 17वें सीजन में अब ग्रुप स्टेज के 5 ही मुकाबले बचे हैं. आखिरी मैच 19 मई को खेला जाएगा. इस तरह 4 दिन में होने वाले इन 5 मुकाबलों के बाद ही 5 टीमों की किस्मत का फैसला होगा. इनमें से 2 ही प्लेऑफ में एंट्री कर सकेंगी.

दिल्ली और लखनऊ की उम्मीद ना के बराबर

यह पांच टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) हैं. इनमें भी चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में से 2 टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना सबसे ज्यादा है.

जबकि दिल्ली और लखनऊ की उम्मीद ना के बराबर है. इसकी बड़ी वजह इन दोनों टीमों का खराब नेट रनरेट है. दिल्ली ने अपने सभी 14 मैच खेल लिए हैं और उसके 14 अंक हैं. जबकि नेट रनरेट माइनस में -0.377 है.

Advertisement

दूसरी ओर लखनऊ के 13 मैच में 12 अंक है. यदि वो आखिरी मैच जीत भी लेती है, तब भी 14 अंक होंगे. जबकि उसका नेट रनरेट भी माइनस में -0.787 है. लखनऊ का आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से 17 मई को होगा.

इस तरह कोहली की RCB प्लेऑफ में पहुंच सकती है

अब बात करते हैं चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद की. महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई और विराट कोहली की टीम बेंगलुरु को अपना आखिरी मुकाबला एकदूसरे के खिलाफ ही खेलना है. यह मैच 18 मई को आरसीबी के घरेलू मैदान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

यदि यह मैच आरसीबी 18 रनों के अंतर से जीतती है, तो वो पॉइंट्स और नेट रनरेट के मामले में चेन्नई टीम को पछाड़ देगी और प्लेऑफ में एंट्री का मजबूत दावा ठोक देगी. जबकि चेन्नई को दुआ करनी होगी की हैदराबाद टीम अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले हार जाए.

दूसरा समीकरण ये है कि यदि चेन्नई टीम इस मुकाबले में आरसीबी को हराती है, तो कोहली की यह बेंगलुरु टीम पूरी तरह बाहर हो जाएगी. जबकि चेन्नई प्लेऑफ में एंट्री कर लेगी. इस नतीजे के बाद दिल्ली और लखनऊ की उम्मीदें भी जग जाएंगी.

Advertisement

IPL Points Table 15-05-24

हैदराबाद की हार से बनेगा दिल्ली-लखनऊ का समीकरण

दूसरी ओर पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे 2 में से सिर्फ एक ही मैच जीतना होगा. यदि हैदराबाद टीम दोनों मुकाबले हारती है, तो फिर उसका नेट रनरेट भी गड़बड़ा जाएगा.

साथ ही उसके अंक भी दिल्ली-लखनऊ के बराबर 14 हो जाएंगे. ऐसे में नेट रनरेट के आधार पर फिर इन तीनों में से कोई एक टीम प्लेऑफ में एंट्री करेगी. इसके लिए लखनऊ को अपना आखिरी मैच मुंबई से जीतना होगा.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

दिल्ली ही नहीं मुंबई सहित महाराष्ट्र के भी कई शहरों की हवा हुई प्रदूषित

News Flash 01 नवंबर 2024

दिल्ली ही नहीं मुंबई सहित महाराष्ट्र के भी कई शहरों की हवा हुई प्रदूषित

Subscribe US Now