Netherlands Squad For T20 World Cup 2024- टी20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड्स की टीम का ऐलान... इन 3 भारतीयों को भी मिली जगह

4 1 35
Read Time5 Minute, 17 Second

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब नीदरलैंड्स ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाजस्कॉट एडवर्ड्स करेंगे.

टीम में अनुभवी ऑलराउंडर रोएलोफ वैन डर मर्व और सीनियर बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन को जगह नहीं मिली है. दोनों खिलाड़ी चयन के लिए अनुपलब्ध थे. ऐसे में डच चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के स्पिनर टिम प्रिंगल और हार्ड-हिटिंग सलामी बल्लेबाज माइकल लेविट को टीम में जगह दी. लेविट ने फरवरी में नेपाल में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में नामीबिया के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर सबको चौंका दिया था. तब लेविट ने 62 गेंदों पर 135 रन की पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके और 10 छक्के शामिल रहे थे.

ये तीन भारतवंशी खिलाड़ी शामिल

15 सदस्यीय डच टीम में भारतीय मूल के तीन खिलाड़ियों तेजा निदामानुरु, आर्यन दत्त और विक्रमजीत सिंह को जगह मिली है. तेजा का जन्म आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था. वहीं विक्रमजीत का जन्म पंजाब के चीमा खुर्द में हुआ था. सात साल की उम्र में ही विक्रमजीतनीदरलैंड्स चले गए थे.आर्यन दत्त का जन्म भारत में नहीं हुआ था, मगर उनके परिवार का पंजाब के होशियारपुर से खास कनेक्शन है. साल 1980 में आर्यन दत्तका परिवार नीदरलैंड्स जाकर बस गया था.

Advertisement

नीदरलैंड्स के हेड कोच रेयान कुक ने कहा, 'हम अच्छी तरह से संतुलित टीम का चयन करने में सक्षम हैं. पूरा विश्वास है कि हम अमेरिका और वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे. सभी खिलाड़ी अच्छी तरह से प्रशिक्षण ले रहे हैं. हमने पिछले दो विश्व कपमें सराहनीय प्रदर्शन करने में कामयाबी हासिल की थी. टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने के लिए हमारे सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं.'

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नीदरलैंड्स टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), आर्यन दत्त, बास डी लीडे, डेनियल डोरम, फ्रेड क्लासेन, लोगान वैन बीक, मैक्स ओ'डॉड, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकेरेन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, टिम प्रिंगल, विक्रमजीतसिंह, विवियन किंग्मा, वेस्ले बर्रेसी.
ट्रैवलिंग रिजर्व: काइल क्लेन.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप:
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल:
1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास

Advertisement

12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क

23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा

Advertisement

45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस
(सभी मैच अमेरिकी समयानुसार)

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Lucknow Building Collapse: ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत ढही, पांच की मौत; चार इंच दीवार पर थी पूरी इमारत

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, लखनऊ। ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला हरमिलाप कांप्लेक्स शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब भरभरा कर ढह गया। कांप्लेक्स में दवा, मोबिल आयल समेत चार गोदाम थे, जिनमें उस समय तीस से अधिक लोग काम कर रहे थे।

मलबे

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now