कुर्ता-पायजामा, जैकेट पहने थे वो बुजुर्ग, वोट डालने पहुंचे PM मोदी ने किसके पैर छुए?

PM Narendra Modi Voted: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला. टीवी पर आपने भी वीडियो देखा होगा. कड़ी सुरक्षा में गृह मंत्री अमित शाह के साथ पीएम पैदल चलते हुए पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे. सेंटर के बाह

4 1 13
Read Time5 Minute, 17 Second

PM Narendra Modi Voted: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला. टीवी पर आपने भी वीडियो देखा होगा. कड़ी सुरक्षा में गृह मंत्री अमित शाह के साथ पीएम पैदल चलते हुए पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे. सेंटर के बाहर खड़े कुछ लोगों को पीएम ने ऑटोग्राफ भी दिए. आगे मतदान केंद्र के गेट पर एक बुजुर्ग शख्स खड़े थे. पीएम ने पहुंचते ही उनके पैर छुए. आखिर वह कौन थे, पीएम ने जिनके पैर छुए?

पीएम का इंतजार कर रहे थे वो?

एंट्रेस गेट पर सफेद कुर्ता-पायजामा और हाफ जैकेट पहने वह शख्स पीएम का ही इंतजार कर रहे थे. आसपास सुरक्षाबलों का घेरा था लेकिन किसी ने उन्हें रोका नहीं. पैदल लोगों का अभिवादन करते हुए जब पीएम मोदी उनके पास पहुंचे तो पैर छुआ और हालचाल पूछा. आगे पीएम और वह दोनों लोग मतदान केंद्र के भीतर चले गए. दरअसल, वह कोई और नहीं पीएम के बड़े भाई सोमाभाई मोदी थे.

बाद में पीएम और सोमाभाई ने एकसाथ मतदान किया. मतदान करने से ठीक पहले वह पीएम के पीछे खड़े देखे जा सकते हैं.

सोमाभाई के बारे में जानिए

पीएम छह भाई-बहन हैं. सोमा मोदी सबसे बड़े हैं. वह रिटायर्ड हेल्थ ऑफिसर है, जो अहमदाबाद में ओल्ड एज होम चलाते हैं. करीब दो साल पहले जब गुजरात में विधानसभा चुनाव हो रहे थे तब भी पीएम अपने बड़े भाई का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए सोमा भाई भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे कहा कि आप देश के लिए कड़ी मेहनत करते हो, थोड़ा आराम भी करो.' उनकी आंखें भर आईं. सोमाभाई बोले कि वह (पीएम मोदी) कठिन परिश्रम कर रहे हैं.

पढ़ें: शाह, चौहान, सिंधिया... BJP के दिग्गजों की सीट पर वोटिंग, 12 प्वाइंट्स में पूरा अपडेट

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

West Bengal Teacher Recruitment Scam: CBI को WBSSC के सर्वर से मिले महत्वपूर्ण ई-मेल, रिश्वत देकर नौकरी लेने और देने वालों की होगी पहचान

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। सीबीआइ ने स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के क्रम में पश्चिम बंगाल विद्यालय सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) के सर्वर से कुछ महत्वपूर्ण ई-मेल के बारे में जानकारी हासिल की है। सूत्रों ने बताया कि इन ई-मेल से कई अयोग्य उम्मीदवारों की प

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now