कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से M. Phil हैं राहुल गांधी, रहने के लिए नहीं है अपना मकान, पिछले साल हुई इतनी कमाई

4 1 11
Read Time5 Minute, 17 Second

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन कर दिया है. इस दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पास 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति के बारे में जानकारी दी है, जिसमें 4.2 लाख रुपये का सोना भी शामिल है. साथ ही उन्होंने बताया कि करोड़ों के मालिक होने के बाद भी उनके पास न तो कार और न ही अपना घर है.

चुनाव आयोग को दी जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी ने 9 करोड़ 24 लाख 59 हजार 264 रुपये की चल संपत्ति की घोषणा की है. जिसमें 4 करोड़ 33 लाख 60 हजार 519 रुपये के शेयर और 3 करोड़ 81 लाख 33 हजार 572 रुपये के म्यूचुअल फंड, 26 लाख 25 हजार 157 रुपये बैंक बैलेंस और 15 लाख 21 हजार 740 रुपये के गोल्ड बॉन्ड शामिल हैं.

इसके अलावा कांग्रेस नेता ने अपने पास 11 करोड़ 15 लाख 2 हजार 598 रुपये की मौजूदा बाजार की कीमत की अचल संपत्ति होने की भी जानकारी दी है. जिसमें से 9 करोड़ 4 लाख 89 हजार रुपये की संपत्ति उन्होंने खुद खरीदी है, जबकि 2 करोड़ 10 लाख 13 हजार 598 रुपये की विरासत में मिली संपत्ति भी शामिल है.

Advertisement

राहुल गांधी के पास नहीं है अपनाघर

कांग्रेस नेता ने अपने पास 55 हजार रुपये नकद होने की जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास 333.3 ग्राम सोना और 4.2 करोड़ रुपये की ज्वेलरी भी है. उन्होंने दावा किया कि उनके पास कोई कार या अन्य तरह का वाहन और कोई घर नहीं है, लेकिन उन पर 49 लाख 79 हजार 184 रुपये का कर्ज (देनदारी) है.

उनके पास अचल संपत्ति के रूप में दिल्ली के महरौली स्थित गांव सुल्तानपुर में लगभग 3.778 एकड़ की कृषि भूमि है जो उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का भी हिस्सा है. इसके अलावा गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर्स में 5,838 वर्ग फीट के वाणिज्यिक अपार्टमेंट (कार्यालय स्थान) है. जिसकी मौजूदा कीमत लगभग 9.05 करोड़ रुपये है.

राहुल गांधी ने बतायाकि उनकी आय का स्रोतसांसद के तौर पर आने वाला वेतन, रॉयल्टी, किराया, बांड से ब्याज और म्यूचुअल फंड से मिलने वाला लाभ. साथ ही उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2021-22 में अपनी कुल आय का भी खुलासा किया है. 2022-23 में उनकी कुल आय एक करोड़ दो लाख 78 हजार 680 रुपये घोषित की है, जबकि 2021-22 में उनकी आय एक करोड़ 31 लाख 4 हजार 970 रुपये थी.

कैंब्रिज यूनिर्सिटी से किया है M.Phil

नामांकन पत्र के अनुसार, राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से एमफिल की डिग्री की है. इसके अलावा उन्होंने रोलिंस कॉलेज फ्लोरिडा में आर्ट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री की है. राहुल गांधी के खिलाफ देश भर के कई राज्यों में 18 मामले दर्ज हैं. कांग्रेस नेता ने हलफनामे में अपने खिलाफ किसी अन्य आपराधिक मामले का जिक्र नहीं किया है.

उन्होंने बताया कि उन्हें मार्च 2023 में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा तथाकथित मोदी समाज के खिलाफ दिए गए कथित अपमानजनक बयान के लिए आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत के एक मामले में दोषी ठहराया गया था. जिसमें अदालत ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी. इस सजा पर 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी. इस मामले में उन्होंने गुजरात के सूरत में जिला न्यायाधीश की अदालत अपील दायर की है और ये मामला अदालत के समक्ष लंबित है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Fire in Mandi: जोगेंद्रनगर में पशुशाला में लगी आग, जिंदा जला बुजुर्ग; प्रशासन ने दी 25 हजार की फौरी राहत

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल जोगेंद्रनगर के अंतर्गत भराड़ू के अलगाबाड़ी गांव में पशुशाला में आग लगने से एक बुजुर्ग जिंदा जल गया और पशुओं को बाहर निकालते हुए बेटा झुलस गया। उसे नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में भर्त

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now